SAIL अधिकारियों के खाते में 5 अक्टूबर के बाद किसी दिन भी आएगा PRP का पैसा, 29 को Bhilai में बोनस पर ठेका मजदूरों का प्रदर्शन

PRP Money will be Credited to SAIL Officers Accounts any day after October 5th Contract Workers to Protest over Bonus in Bhilai on the 29th
  • स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी चेयरमैन एनके बंछोर व पदाधिकारियों के साथ सेल प्रबंधन चर्चा करेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कोल इंडिया, टाटा, सेल के कर्मचारियों को बोनस मिल गया। रेलवे में घोषणा तक हो चुकी है। सेल के अधिकारियों के पीआरपी पर अब तक फैसला नहीं हो सका है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह में सेल-सेफी की मीटिंग है।

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी चेयरमैन एनके बंछोर पदाधिकारियों के साथ सेल प्रबंधन चर्चा करेगी। इस मीटिंग में पीआरपी की राशि आदि पर मुहर लगेगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि 5 अक्टूबर के बाद किसी दिन भी अधिकारियों के खाते में पीआरपी की राशि प्रबंधन डाल देगी। फिलहाल, 5 अक्टूबर से पहले होने वाली मीटिंग का इंतजार है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: कोल इंडिया के कर्मचारियों को मिलेगा अबकी बार 1 लाख 3 हजार Bonus, पढ़ें कब-कितना मिला था बोनस

सेल के ठेका मजदूरों के बोनस को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। बोकारो स्टील प्लांट के एटक महासचिव रामाश्रय प्रसाद के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किए जा चुके हैं। अब भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूर प्रोटेस्ट करने जा रहे हैं।

ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान त्यौहार पूर्व सुनिश्चित कराने सोमवार दोपहर 4 बजे से संध्या 6:00 बजे तक इक्यूपमेंट चौक (मुर्गा चौक़)के समक्ष हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन के बैनर तले सैकड़ो मजदूर प्रदर्शन करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: Steel Authority of India Limited में नौकरी, SAIL Salem Steel Plant में अधिकारी-कर्मचारी के पद पर भर्ती, आवेदन शुरू

महासचिव योगेश सोनी की ओर से इसकी सूचना यृनियन ने पत्र के माध्यम से 26 सितंबर को ही प्रबंधन एवं सम्बंधित थाने को विधिवत दे दी है। यूनियन ने इस प्रदर्शन मे अधिक से अधिक श्रमिकों को भागीदारी करने एवं जायज मांग और ठेकेदारों के शोषण के खिलाफ का एकजुटता के साथ अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील प्लांट में भीषण हादसा, 6 मजदूरों की मौत, 6 जख्मी, सीएम साय ने जताया शोक, पढ़ें मृतकों-घायलों के नाम