- स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी चेयरमैन एनके बंछोर व पदाधिकारियों के साथ सेल प्रबंधन चर्चा करेगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। कोल इंडिया, टाटा, सेल के कर्मचारियों को बोनस मिल गया। रेलवे में घोषणा तक हो चुकी है। सेल के अधिकारियों के पीआरपी पर अब तक फैसला नहीं हो सका है। अक्टूबर प्रथम सप्ताह में सेल-सेफी की मीटिंग है।
स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी चेयरमैन एनके बंछोर पदाधिकारियों के साथ सेल प्रबंधन चर्चा करेगी। इस मीटिंग में पीआरपी की राशि आदि पर मुहर लगेगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि 5 अक्टूबर के बाद किसी दिन भी अधिकारियों के खाते में पीआरपी की राशि प्रबंधन डाल देगी। फिलहाल, 5 अक्टूबर से पहले होने वाली मीटिंग का इंतजार है।
सेल के ठेका मजदूरों के बोनस को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। बोकारो स्टील प्लांट के एटक महासचिव रामाश्रय प्रसाद के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किए जा चुके हैं। अब भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूर प्रोटेस्ट करने जा रहे हैं।
ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान त्यौहार पूर्व सुनिश्चित कराने सोमवार दोपहर 4 बजे से संध्या 6:00 बजे तक इक्यूपमेंट चौक (मुर्गा चौक़)के समक्ष हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक युनियन के बैनर तले सैकड़ो मजदूर प्रदर्शन करेंगे।
महासचिव योगेश सोनी की ओर से इसकी सूचना यृनियन ने पत्र के माध्यम से 26 सितंबर को ही प्रबंधन एवं सम्बंधित थाने को विधिवत दे दी है। यूनियन ने इस प्रदर्शन मे अधिक से अधिक श्रमिकों को भागीदारी करने एवं जायज मांग और ठेकेदारों के शोषण के खिलाफ का एकजुटता के साथ अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया है।