वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 2024: भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 में बच्चों की दिखी प्रतिभा, पुरस्कारों की बौछार

Annual Sports Festival 2024: Talent of children seen in Bhilai School Sector 2
मुख्य अतिथि उत्पल दत्ता ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
  • बेस्ट मार्च पास्ट में होप हाउस एवं बेस्ट हाउस के रूप में चैरिटी हाउस को सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel plant) इस्पात निर्माण के साथ साथ खिलाडी प्रतिभा को भी आगे बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयासरत रहा है। भिलाई विद्यालय सेक्टर 2, भिलाई में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता थे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सीबीआई ने बिछाया जाल, EPFO के क्षेत्रीय आयुक्त समेत 3 गिरफ्तार, 10 लाख की रिश्वत का मामला

इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (शिक्षा) शिखा दुबे, ओलम्पियन एवं अर्जुन अवार्डी एवं उप महाप्रबंधक (शिक्षा-क्रीडा) राजेन्द्र प्रसाद, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) आरके गर्ग, भिलाई विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य पीएस दुधे, बीएसपी शिक्षा विभाग से विभा रानी कटियार, आरजे राजू, अशोक सिंह, मनीष तिवारी, आरके गुप्ता, डॉ रेखा दिनेश पांडे तथा पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्री नारायण सिंह राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC ने जीता “पीआर को लागू करने वाले सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन” का पुरस्कार

मुख्य अतिथि उत्पल दत्ता द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं (Sport Competition) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट मार्च पास्ट में होप हाउस एवं बेस्ट हाउस के रूप में चैरिटी हाउस को सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री, SAIL प्रबंधन कर्मचारियों को कर रहा गुमराह, NJCS महज दिखावटी, चेयरमैन-डायरेक्टर पर केस क्यों नहीं

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा, कि कभी वे भी छात्रों की तरह बैठे होते थे और मंच से अतिथि का भाषण सुनते थे। उन्होंने की आप भी कड़ी मेहनत करें ताकि कल आप भी यहाँ मंच से बोल सके। उन्होंने कहा की पढाई के साथ खेल-कूद जरुरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस अवसर पर उन्होंने प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25: राउरकेला स्टील प्लांट ने VISL भद्रावती को और ISP बर्नपुर ने DSP को हराया

शिखा दुबे ने अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कि खेलों में भी कैरियर के बहुत अच्छे विकल्प हैं, इसलिए जो छात्र खेल कूद में रूचि रखते हैं, वे कड़ी मेहनत करके उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।

ये खबर भी पढ़ें: Varanasi News: रिक्शा से चलने वाले 7 बार के पूर्व विधायक ‘दादा’ ने दुनिया को कहा अलविदा, पीएम मोदी डूबे शोक में

इस अवसर पर पुच्प गुच्छ से सभी अतिथियों के स्वागत किया गया। इसके पश्चात, मुख्य अतिथि द्वारा नव निर्मित कृत्रिम जल प्रपात का उद्घाटन किया गया तथा मशाल जलाकर, ध्वजारोहण कर, गुब्बारा छोड़ कर खेल का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाडी (तलवार बाजी) हितेश कुमार साहू द्वारा शपथ दिलाई गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NJCS यूनियन में फूंट, सीटू अब अकेला, क्या फिर होगी हड़ताल

सदन प्रभारी निशि शिवप्पा, वंदना सोनवाने, संगीता मिश्रा एवं एन सी सी ऑफिसर गोवर्धन साहू के निर्देशन में सदन वाइस मार्च पास्ट किया गया। शैलेन्द्र भोई एवं सतीश मिश्रा के मार्गदर्शन में शाला की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वंदना सोनवाने, यास्मीन एवं अर्पिता के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्रिल प्रस्तुत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plat में पतिजी क्या करते हैं काम, देखने पहुंचीं पत्नी जी

कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य विजय सिंह पवार ने साल भर की क्रिया-कलापों का संक्षिप्त लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि खेल हमारे मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, यह हमारी ध्यान क्षमता और मनोयोग्यता को विकसित करता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के महिला-पुरुष कर्मचारी-अधिकारी आइए बैडमिंटन खेलने, मिलेगी ट्रॉफी

उन्होंने बताया कि विद्यालय, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य सहगामी क्रियाकलापों पर भी ध्यान दिया जा रहा है। छात्रों के लिए स्पोकन इंग्लिश एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण की कक्षाएं लगाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त की बैठक अब शून्य की स्थिति में, SAIL प्रबंधन साइन किए बगैर मीटिंग से बाहर, NJCS बैठक अधर में

उन्होंने बताया की गत वर्ष विद्यालय के दस छात्रों ने राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि इस वर्ष 12 विद्यार्थियों ने अब तक राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है। इस अवसर पर शालानायिका दीपिका साहू द्वारा अंग्रेजी में संक्षिप्त वार्तालाप प्रस्तुत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आइएसपी: श्रमायुक्त की मीटिंग का असर, बर्नपुर में 2 कर्मियों का निलंबन वापस, 3 का इंतजार

इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी आर सुनिल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय खिलाडियों ने फेंसिंग और श्री एम एम राव के मार्गदर्शन में बॉक्सिंग का अतिथियों के सामने प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्राथमिक उपचार एवं सेक्शन फार्मेशन डेमो किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट, पर्क्स एरियर को लेकर CITU ने साइन से किया इन्कार, एनजेसीएस मीटिंग पर फंसा पेंच, बैठक में हंगामा

क्रमबद्ध अनुशासित और अधिकतम भागीदारी को ध्यान में रखते हुए सुगमता पूर्वक संचालित करने के लिए सभी खिलाड़ियों को चैरिटी, फेथ, होप और पीस चार सदन में बांट कर सभी खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया गया। इसके अंतर्गत बालक, बालिका सीनियर वर्ग का रिले रेस कराया गया। सभी प्रतियोगिताओं को सदन वाइस रैंकिंग कर विजेता टीम और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: SAIL कर्मचारियों को नहीं मिलेगा बकाया एरियर, 15 दिसंबर तक NJCS सब कमेटी, 15 जनवरी तक एनजेसीएस फुल बॉडी मीटिंग

अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता एसके खोबरागढ़े एवं सजिता राजेश ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ व्याख्याता सरिता शाक्या द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के श्री पी के अग्रवाल, डी के साहू, एसके साहू, राजेश साहू, विशाखा पांडे, प्रेमलता ठाकुर, पदमावती यादव, नेहा सिंह, पूर्णिमा, भावना एवं समस्त शाला परिवार ने अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया।