Suchnaji

Assembly Elections 2023: मतगणना वाले दिन 3 दिसम्बर को नहीं मिलेगा बीयर, दारू

Assembly Elections 2023: मतगणना वाले दिन 3 दिसम्बर को नहीं मिलेगा बीयर, दारू
  • देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, होटल-बार एवं क्लब को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद दारू की बिक्री पर रोक लगाई गई थी। अब मतगणना वाले दिन भी दारू की बिक्री नहीं होगी। इस दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की AGM प्रियंका सस्पेंड, इस्पात भवन में मचाया था तांडव, देखिए वीडियो

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा (Collector and District Magistrate Pushpendra Kumar Meena) ने विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत मतगणना तिथि रविवार 3 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार, होटल-बार एवं क्लब को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  अमित शाह बोले-बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है सोनिया गांधी, CM बघेल का पलटवार-आपका बेटा किस काबिलियत से BCCI का सचिव बना, देश को जवाब दें

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए जिले में 03 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सीएस-2 दुर्ग कातुलबोर्ड रोड भिलाई, जुनवानी भिलाई, ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, तितुरडीह (बायपास टोल प्लाजा के पास दुर्ग), एफएल-1  दुर्ग कातुलबोड रोड भिलाई, जुनवानी भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, प्रीमियम सूर्या ट्रेजर आईसलैण्ड मॉल जुनवानी भिलाई, एफएल-3 होटल अजंता, जुनवानी, नेहरू नगर, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन, नेहरू नगर भिलाई, होटल रॉकफोर्ट नेहरू नगर चौक भिलाई, होटल/रेस्टारेन्ट चेरिओट रानी अवंतीबाई चौक कोहका भिलाई, होटल रेनबो कोहका रोड भिलाई तथा होटल-सेन्टर पाईंट एवं रेस्टोरेन्ट चीली पेंपर्स जुनवानी भिलाई को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking : बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो की मौत, एक गंभीर

इसी प्रकार एफ.एल.-3 (क) लिस्टोमानिया क्लब एण्ड किचन, सूर्या मॉल जुनवानी रोड भिलाई, एफ.एल.-4 (क) द एपीक्युर सोशल क्लब जुनवानी भिलाई, गोल्डन सोशल क्लब दुर्ग, कुसुम राईस मिल के पास धमधा रोड दुर्ग, झरोखा स्पोर्टस् एण्ड कल्चर एसोसिएशन-पुष्पक नगर बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग, आर्क स्पोर्टस एंड कल्चरल एसोसिएशन’’ पता-द इम्पीरियन रिसोर्ट बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग तथा उपवन क्लब, कातुलबोर्ड दुर्ग को बंद रखने हेतु शुष्क अवधि घोषित किया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus पर बवाल जारी, Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय का घेराव