- संयुक्त यूनियन ने एसएमएस 3 के कर्मियों से किया संवाद।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बोनस (SAIL Bonus) को लेकर दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के कर्मचारियों ने ईडी वर्क्स कार्यालय का घेराव किया। इधर-भिलाई स्टील प्लांट की संयुक्त यूनियन ने स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में कर्मचारियों से संवाद किया।
ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 हायर पेंशन की बड़ी खबर: ब्याज का अतिरिक्त भार, देना पड़ेगा 16 लाख Interest
सेल प्रबंधन (SAIL Management) की मनमानी के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत संयुक्त यूनियन ने शुक्रवार को एसएमएस-3 के नियमित कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों से चर्चा की। कर्मियों ने संयुक्त यूनियन के अभियान की सराहना की। आंदोलन में पूरा साथ देने का विश्वास दिलाया। कर्मियों ने एसएमएस 3 में पानी एवं टॉयलेट की उचित व्यवस्था न होने की भी शिकायत की।
इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस, एक्टू, लोईमू, इस्पात श्रमिक मंच एवं स्टील वर्कर्स यूनियन ने संयुक्त रूप से भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मियों को सेल प्रबंधन की मनमानी की विस्तृत जानकारी देने एवं कर्मियों से उनकी राय लेने के लिए संयंत्र संयंत्र के अलग-अलग विभागों में जा रही है।
इसी कड़ी में टीम एसएमएस-3 पहुंची, जहां कर्मियों ने यूनियनों की एकता का स्वागत किया। कहा कि यह एकता बरकरार रहेगी, तभी हम अपने अधिकारों को पा सकते हैं। उन्होंने संयुक्त रूप से चलाये जाने आंदोलन में पूरा सहयोग देने का विश्वास दिलाया।
एसएमएस-3 विभाग के कर्मियों ने बताया कि यह विभाग मॉडेक्स यूनिट में आता है। प्रोजेक्ट निर्माण में ड्रेनेज सिस्टम का प्रावधान रखा ही नहीं गया था। इससे हम सब बहुत परेशान हैं। हम उत्पादन तो करते हैं, लेकिन रेस्ट रूम एवं टॉयलेट की व्यवस्था उचित नहीं है। बीओएफ का टॉयलेट अंतिम छोर पर बनाया गया है, जो कर्मचारी के कंट्रोल रूम से बहुत दूर है। यहां कार्य करने वाले 200 कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों के लिए एक टॉयलेट है।
एसआरयू में पीने के पानी की व्यवस्था तो कर दी गई है, लेकिन रेस्टरूम और टॉयलेट नहीं है। कास्टर एरिया में CK1 में टॉयलेट नहीं है। कर्मचारियों को CK 1 को पार करके CK 2 में जाना पड़ता है। कास्टर एरिया में एक कंटेनर में कैंटीन चल रही है, जो असुरक्षित स्थान पर है, जिसे पिछले दिनों दो बार रात्रि पाली में क्रेन ने ठोकर मार दी थी। राहत की बात यह रही की दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।