
- तीन दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है। अपने मनो योग से हड़ताल की तैयारी में जुट जाएं।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ (Bokaro Non-Authority Employees Union) के अध्यक्ष का कहना है कि हड़ताल में यूनियन के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई है। इस्को बर्नपुर और भिलाई के सदस्य पूरी तरह से शामिल हुए। ड्यूटी नहीं गए। एकजुटता दिखाई। अब बोकारो की बारी है।
अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि भिलाई और बर्नपुर के साथियों ने स्पष्ट कर दिया कि हम सभी संगठित और समर्थवान है। हमारे संगठित समर्थ बल से सेल प्रबंधन, बोकारो प्रबंधन, जिला प्रशासन, सीएलसी, डीएलसी,एलसी सभी पक्ष, बोकारो में कार्यरत सारी यूनियनें परिचित हो चुकी हैं।
सभी को पर्याप्त समय और अवसर भी दे रहें है। हम लोगों का अभी आक्रोश समाप्त नहीं हुआ है। यह सभी पक्ष समझ लें,हमारे एरियर, बोनस, ट्रांसफर यभाइयों की वापसी से लेकर पूर्ण MOA तक दिसंबर तक सुधर जाना चाहिए।
यदि यह सब नहीं सुधरा तो दिसंबर में तीन दिवसीय हड़ताल करने से हम सभी को कोई रोक नहीं सकता। हम लोग इस्पात निर्माण करने के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को पूर्ण करने कोई कमी नहीं छोड़ रहे है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल-बीएसपी के प्लांट गैराज में आए दो नए चेन माउंटेड डोजर, पढ़िए इसका काम
यदि हमारी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो हम लोग तीन दिवसीय हड़ताल में जाएंगे। यह स्पष्ट करते हैं आज और अपने सभी साथियों से आह्वान करते हैं, अपने मनो योग से हड़ताल की तैयारी में जुट जाएं, ताकि ईंट से ईंट कैसे बजाया जाता है यह प्रबंधन को दिसंबर में देखने को तैयार रहें।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के 2 सीजीएम की टीम आमने-सामने, जानिए कौन जीता