भिलाई इस्पात संयंत्र के बार एवं राड मिल ने बनाया सर्वश्रेष्ठ दैनिक और शिफ्ट रिकॉर्ड

Bar and Rod Mill of Bhilai Steel Plant creates "Best Daily and Shift Record"
  • संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के बार एवं राड मिल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 30 जनवरी 2025 को 20mm टीएमटी बार के उत्पादन में नया दैनिक कीर्तिमान स्थापित किया है।

ये खबर भी पढ़ें: तेंदुए ने करा दिया भिलाई स्टील प्लांट में सेफ्टी नॉर्म्स का पालन

विभाग ने 30 जनवरी 2025 को 20mm टीएमटी बार प्रोफाइल में कुल 4140 टन (2015 बिलेट्स) का उत्पादन कर “सर्वश्रेष्ठ दैनिक कीर्तिमान” स्थापित किया। साथ ही 30 जनवरी की रात्रि पाली में 1490 टन (725 बिलेट्स) का उत्पादन कर “सर्वश्रेष्ठ शिफ्ट कीर्तिमान” भी बीआरएम विभाग ने अपने नाम किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel plant: परिवहन-डीजल संगठन के कर्मचारियों की विदाई में सब भावुक

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इस शानदार उपलब्धि के लिए बीआरएम टीम और सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को बधाई दी एवं सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के मनको का पालन करते हुए आगे भी इसी प्रकार उपलब्धियां प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: बजट 2025 से पहले मोदी सरकार बोली-वित्त वर्ष 2017-18 में बेरोजगारी दर 6% थी, 2023-24 में घटकर 3.2%

बीआरएम के विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक योगेश शास्त्री ने इस सफलता का श्रेय टीम वर्क और कर्मचारियों के समर्पण को देते हुए कहा कि कार्यक्षेत्र में नवीनता, संसाधनों का बेहतर उपयोग, और उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों के अनुपालन के फलस्वरूप ही यह कीर्तिमान संभव हो पाया है।

ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट

उन्होंने प्रबंधन समूह, कर्मचारियों, यूनियनों और सभी सहयोगी विभागों एवं शॉप के निरंतर सहयोग एवं समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र में एचडी कुमार स्वामी बोले-भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से प्रार्थना किया हूं, RINL को बनाऊंगा देश का नंबर 1 प्लांट

बीआरएम विभाग के महाप्रबंधकगण सच्चिदानंद त्रिपाठी, आशीष, शाश्वत मोहंती, समीर पाण्डेय, शिखर तिवारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए बीआरएम बिरादरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम