Bhilai में बिल्डर्स, दलालों से बचें, अवैध मकान-जमीन करेगा बर्बाद, निगम एक्शन में

Beware of builders and brokers in Bhilai, illegal cheap houses and land will ruin you, Nigam is in action
सस्ते मकान-जमीन, दलालों के चक्कर में आकर नागरिक अवैध प्लांट खरीद कर परेशान हो रहे हैं। भिलाई में लगातार केस सामने आ रहे।
  • भिलाई नगर निगम के आयुक्त उतरे मैदान में। किया निरीक्षण।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई व आसपास की जमीन पर कब्जा करके बिल्डर्स, दलाल इसे बेच रहे हैं। सस्ती जमीन और दलालों के चक्कर में अवैध प्लाट तक खरीदे जा रहे हैं। इससे परेशानी बढ़ने जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर भड़के पेंशनर, नहीं चाहिए पेंशन, EPFO वापस करे पैसा

भिलाई नगर निगम क्षेत्र का जैसे-जैसे विकास हो रहा है। वैसे-वैसे अवैध प्लाटिंग करके दलाल प्लांट विक्रेता अवैध रूप से प्लाट काट के बेच दे रहे हैं। नगर निगम भिलाई जिला प्रशासन द्वारा बार-बार कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: इन बातों को नहीं कर सकते नज़र-अंदाज़,भेदभाव का आरोप

प्लाट खरीदने वालों को चेतावनी भी दी जा रही है कि कोई भी प्लांट, भूखंड खरीदने से पहले नगर निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा शाखा, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, एवं राजस्व विभाग से संपर्क कर लेने के बाद ही प्लाट खरीदे।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: नौकरी के अवसरों को बढ़ावा देने एपीएनए के साथ समझौता

यह जरूर पता करें कि निस्तारी का पानी किधर निकलेगा, रोड कहां होगा, नाली कहां होगी। शुरू में प्लांट विक्रेता बताता है यहां नाली, पानी निकासी, सड़क, स्ट्रीट लाइट, यहां पर गार्डन होगा। फिर फिर वह उसी जगह को प्लाट काट के बेच देता है। लोग चोरी छुपे बिना परमिशन के मकान भी बना लेते हैं। बनाने के बाद परेशानी हो जाती है।

ये खबर भी पढ़ें: Mutual Credit Guarantee Scheme: बजट 2025 में MSME की घोषणा पर अमल, 100 करोड़ तक का ऋण

नागरिक सस्ते एवं दलालों के लोग लुभावना वादों को देखकर के प्लाट खरीद लेते हैं। बाद में पानी निकासी, रोड, नाली लाइट आदि समस्याओं से परेशान होते रहते हैं। इसी तारतम में साकेत नगर में निस्तारी के लिए पानी निकासी का समस्या सामने आ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Minimum Pension: पेंशनर्स ने किया सरकार-EPFO का भंडाफोड़

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत नगर निगम के अभियंताओं को लेकर के साकेत नगर के समस्याओं का निराकरण करवाने के लिए पहुंचे। वहां देखने पर पता चला नीचे के प्लाटों में पानी भर गया है। कुछ लोग अपने सामने की नली को बंद कर दिए हैं। इसलिए चारों तरफ पानी भर रहा है। लोगों को परेशानी हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 का मामला सुप्रीम कोर्ट गया ही नहीं! इसलिए सरकार का आया ऐसा जवाब

स्थानीय लोगों ने बताया प्लांट विक्रेता वैद्य एवं गुप्ता द्वारा लोगों को प्लांट बेचा गया है। स्वाभाविक ढलान के अनुसार पानी का जिधर बहाव था, उसे रोक दिया गया है। इसके कारण प्लांट में पानी भर रहा है। पानी निकालने मे समस्या हो रही है। पानी के बहाव को मोड़ा भी नहीं जा सकता है। पानी की प्रवृत्ति होती है, जिधर ढाल होगा, उधर जाएगा। बहुत से लोग अवैध रूप से पीछे साइड में मकान भी बना लिए हैं। शुरू में तो दूसरे के प्लांट में पानी निस्तारी का छोड़ देते हैं। फिर जब वह मकान बना लेता है तो झगड़ा होता है, परेशानी होती है।

ये खबर भी पढ़ें: Crypto Currency Trade: बजट के बाद वित्त मंत्री की बड़ी बैठक, यूज़र की क्रिप्टो करेंसी पर ये मांग

अब प्लाट बेचने वाले ने हाथ खड़े कर दिए। बोल रहा है कि यह मेरा काम नहीं है। आयुक्त पाण्डेय ने स्थानीय लोगों को समझाइए कि निराकरण के लिए हम लोग प्रयास करेंगे, लेकिन पानी का बहाव जो वास्तविक ढलान है उधर ही जाएगा। हम लोगों द्वारा इसके सीमांकन के लिए लिखा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Provident Fund Organization: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का लोकसभा में ईपीएफओ पोर्टल पर बड़ा जवाब

राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक, नगर निगम भिलाई के भवन अनुज्ञा शाखा जोन आयुक्त के साथ बैठकर के जो भी रास्ता होगा निकाला जाएगा। जब भी प्लाट खरीदे पूरी तहकीकात करने के बाद ही खरीदे। निरीक्षण के दौरान अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: राष्ट्रीय पेंशन योजना: व्यापारियों और स्वनियोजित व्यक्तियों के लिए 55 से 200 तक अंशदान, 3000 मिलेगी पेंशन