Suchnaji

श्रीरामनवमी 2024 के उत्सव में रंगने जा रहा भिलाई, ये है तैयारियां

श्रीरामनवमी 2024 के उत्सव में रंगने जा रहा भिलाई, ये है तैयारियां
  • 1100 से अधिक मंदिरों से निकलने वाली शोभायात्रा के ध्वज प्रमुखों का सम्मान समारोह 31 मार्च को आयोजित किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भिलाई में आगामी श्रीरामनवमी उत्सव को लेकर रामभक्तों में हर्ष का माहौल है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा विगत 38 वर्षों से मनाए जा रहे श्रीरामनवमी कार्यक्रम को और भी भव्यता के साथ मनाने की तैयारियों शुरू कर दी गईं है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें :  सेल एनजेसीएस मीटिंग की ताज़ा खबर, नाइट शिफ्ट एलाउंस पर प्रबंधन राजी, एचआरए पर मामला फंसा

इसी क्रम में समिति द्वारा 1100 से अधिक मंदिरों से निकलने वाली शोभायात्रा के ध्वज प्रमुखों का सम्मान समारोह 31 मार्च को आयोजित किया जा रहा है, जिसके संबंध में सभी प्रखण्डों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

समिति के जिलाध्यक्ष मदन सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी सनातनियों के लिए यह हर्ष का विषय है कि आयोध्या में श्रीरामलला अपने भव्य धाम में विराजमान हो गये हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  वेलफेयर काउंसिल ऑफ़ गोंड समाज का मंत्र ‘एक रोटी कम खाओ-बच्चों को पढ़ाओ’, IAS, IPS, जज पर नज़र

श्रीराम जन्मोत्सव समिति जिसकी नींव ही श्रीराम मंदिर आंदोलन के साथ ही रखी गई थी, इसका संकल्प भी पूरा हुआ। श्रीरामलला के विराजमान होने के पश्चात समिति द्वारा इस इस आयोजन को और भी भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके पूर्व 31 मार्च को सभी ध्वज प्रमुखों का सम्मान सेक्टर 10 गुण्डिचा मण्डप में किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  वेलफेयर काउंसिल ऑफ़ गोंड समाज का मंत्र ‘एक रोटी कम खाओ-बच्चों को पढ़ाओ’, IAS, IPS, जज पर नज़र

समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ध्वज प्रमुखों के सम्मान समारोह के संबंध में गत दिवस सभी प्रखण्डों में बैठकों का आयोजन किया गया। साथ ही 1 अप्रैल से शुरू होने वाले “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें :  Executive Of The Quarter Award: बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों को खाते में आया अवॉर्ड

इस दौरान मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने , कार्यकारी  अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, विष्णु पाठक, रविंद्र भगत, अरविंद वर्मा ,अजय पाठक, गिरगेश पांडेय, जोगिंदर शर्मा, मेघा कौर, गीतांजलि कौशिक, मेवालाल यादव, तिलक राज यादव, पुष्पा पटेल , राम अवतार जंघेल, दिलिप केशरवानी, शरद विजवे, मनु शर्मा, अशोक भारद्वाज, रामचंद्र साहू, पिंकू तिवारी, सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ध्वज प्रमुख उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL NJCS Meeting 2024: एनजेसीएस नेताओं के दिल्ली पहुंचने से पहले बोकारो की यूनियन डायरेक्टर पर्सनल के पास पहुंची

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117