भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड

Bhilai Steel Plant employees received Karma Shiromani Award
  • एलडीसीपी विभाग के कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilain Steel plant) के एलडीसीपी विभाग में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन महाप्रबंधक प्रभारी (एलडीसीपी, आरएमपी-2 एवं 3) रतन कुमार मुखर्जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: बोकारो स्टील प्लांट की महिला कर्मचारी-अधिकारी दिखीं नए अंदाज़ में, ये विजेता

Vansh Bahadur

कार्यक्रम में एल.डी.सी.पी विभाग के इंजीनियरिंग एसोसिएट (यांत्रिकी) सरोज कुमार, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (विद्युत) नवीन उइके, जूनियर इंजीनियर (सीसीएस-यांत्रिकी) के जी एस राव, इंजीनियरिंग एसोसिएट (यांत्रिकी) व्यंकटसवरलु को माह सितम्बर अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर-2024 कर्म शिरोमणी सम्मान से सम्मानित किया गया।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: न तलवार की धार से, न गोलियों की बौछार से, लोग डरते हैं असुरक्षित काम करने के लिए, सिर्फ गब्बर की मार से

शिरोमणि पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र तथा मिठाई का कूपन प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिले के नए कलेक्टर अभिजीत सिंह, 5 IAS का ट्रांसफर, पढ़ें डिटेल

मुख्य अतिथि रतन कुमार मुखर्जी ने अपने उदबोधन में श्रमवीरों को बधाई देते हुए कहा कि हमें सुरक्षित कार्यप्रणाली पर ध्यान देते हुए ही उत्पादन को जारी रखना है। सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। आप लोगों ने अपनी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति से चुनौतियों को अवसर में बदलकर कठिन कार्यो को अंजाम दिया हैं और आगे भी हमें सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन कार्य में संलग्न रहना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL, DSP, सेलम के तर्ज पर Bhilai Steel Plant के कर्मचारियों को राष्ट्रीय छुट्टी में करें डबल वेज का भुगतान

इस समारोह में एलडीसीपी विभाग के महाप्रबंधकगण सुषांता पाल, डी.के.वर्मा तथा संजय नायक महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ईएल इंकैशमेंट बंद नहीं, चालू है, अफवाह से बचें

कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी (एचआर, स्टील जोन-2) केडी बघेल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी आर के ठाकुर तथा नरेन्द्र कुर्रे, पूरन लाल साहु एवं कल्याणी साहू ने अपना योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Earthquake in India: असम, मणिपुर, नागालैंड में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

इस पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के आवास में बड़ा हादसा टला, हेल्पलाइन सेवा पर उठी अंगुली