Bhilai Steel Plant: रिसाली और मरौदा सेक्टर में आवासों का ताला तोड़ रहे कब्जेदार, BSP-पुलिस एक्शन में

  • दलालों, भू माफियाओं और अवैध कब्जे धारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की तैयारी की जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के आवासों का ताला तोड़कर कब्जेदार रह रहे हैं। कोई किराए पर चला रहा है। कोई खुद अपना मकान बना चुका है। बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के मुखिया केके यादव और टीआई नेवई आनंद शुक्ला ने रिसाली सेक्टर तथा मरोदा सेक्टर में अवैध कब्जे और ताला टूटे बीएसपी आवासों का निरीक्षण किया।

ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित

Vansh Bahadur

Bhilai Steel Plant: Encroachers breaking the locks of houses in Risali and Maroda sectors, BSP-police in action

Rajat Dikshit

दलालों, भू माफियाओं और अवैध कब्जे धारियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। कब्जेधारियों को समझाइश दी गई। रिसाली सेक्टर तथा मरोदा सेक्टर में इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) द्वारा टीआई आनंद शुक्ला से मिलकर दलालों द्वारा बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर किए जा रहे कब्जे, दलालों द्वारा छात्रों, अपराधियों इत्यादि से पैसे लेकर किराया में आवास चलाने की जानकारी दी।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

इंफोर्समेंट टीम (Enforcement Team) द्वारा आवास खाली करवाकर ताला लगाकर रखरखाव कार्यालय को हैंडओवर किया जाता है। किंतु दलालों द्वारा बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर अपना आवास बताकर लोगों को किराया में देकर अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। कई बार समझाइश देने, कार्यवाही के बावजूद दलालों द्वारा बीएसपी आवासों का ताला रात में तोड़ दिया जा रहा है। इस संबंध मै विभाग द्वारा पुलिस प्रशासन से मिलकर वैधानिक कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

दलालों द्वारा छात्रों, बाहरी तत्वों इत्यादि से पैसे लेकर किराया में चलाया जाता है। इंफोर्समेंट टीम द्वारा आवास खाली करवाकर ताला लगाकर रखरखाव कार्यालय को हैंड ओवर किया जाता है। किंतु दलालों द्वारा अपना आवास बताकर लोगो को किराया में देकर अवैध रूप से वसूली किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : सेंट्रल स्टील मिनिस्टर के साथ SAIL चेयरमैन पहुंचे भिलाई, प्लांट विजिट के बाद अफसरों से होगी चर्चा

पुलिस प्रशासन द्वारा निरीक्षण से भू-माफिया, दलालों और अवैध कब्जेधारियो में हड़कंप मचा है। बीएसपी और पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेधारियो, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : PCC प्रभारी ने ली छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक, विधानसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की बनी रणनीति

टीआई नेवई थाना आनंद शुक्ला, नेवई पुलिस बल, बीएसपी प्रवर्तन विभाग के अधिकारी, इंस्पेक्टर, तथा स्टाफ द्वारा रिसाली सेक्टर तथा मरोदा सेक्टर में निरीक्षण किया गया। पुलिस द्वारा दलालों, भू माफियाओं और अवैध काब्जेधारिओ के विरुद्ध कार्यवाही हेतु नेवई थाने में तलब किया गया है। बाकी सेक्टर्स में भी इसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कॉमरेड सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि