BSP सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट: फाइनल मैच आज शाम को, सीजी 11 और स्नाइपर में टक्कर

  • टूर्नामेंट में सीजी 11 ने सर्विसेज को सात विकेट से पराजित किया। महामाया ने भिलाई बॉयज को 14 रन से पराजित किया।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) द्वारा सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित सेफ्टी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में सीजी 11 एवं स्नाइपर पहुंच गई। शनिवार शाम 6 बजे सेक्टर 1 क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मैच होगाl

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने इंटक कराएगा सेफ्टी कप क्रिकेट मैच

टूर्नामेंट में सीजी 11 ने सर्विसेज को सात विकेट से पराजित किया। प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of the Match) अर्जुन रहेl महामाया ने भिलाई बॉयज को 14 रन से पराजित किया। प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of the Match) मोहन रहे।

कलिंगा वॉरियर्स ने इमर्जिंग 11 को 9 विकेट से पराजित किया। प्लेयर ऑफ़ द मैच सुरेंद्र रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने इंटक कराएगा सेफ्टी कप क्रिकेट मैच

सीजी 11 ने बिहार 11 को 32 रन से पराजित किया। प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of the Match) नीरज रहे। मेडिकल ने पावर प्लांट को 13 रन से पराजित किया। प्लेयर ऑफ़ द मैच डॉक्टर करण को चुना गयाl स्नाइपर ने महामाया 11 को 28 रन से पराजित किया। प्लेयर ऑफ़ द मैच अंकुर रहे।

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: 21 राज्य की 102 सीट पर वोटिंग, छत्तीसगढ़ की एक सीट पर अलग-अलग टाइम पर होगा मतदान

शुक्रवार को हुए प्रथम सेमी फाइनल में सीजी 11 ने कलिंगा वॉरियर्स को आठ विकेट से पराजित किया। प्लेयर ऑफ़ द मैच दीपक बने। दूसरे सेमीफाइनल में स्नाइपर ने मेडिकल 11 को 26रन से पराजित किया प्लेयर ऑफ़ द मैच संतु बनेl

ये खबर भी पढ़ें : विजयवाड़ा-गोधरा जंक्शन के बीच तीसरी रेलवे लाइन का होगा काम, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, UP, MP-CG की ये ट्रेनें कैंसिल, 8 का बदला रूट

इस दौरान इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव शेखर कुमार शर्मा, अनिमेष, धनेश प्रसाद, जीआर सुमन, ज्ञानेंद्र पांडे, रेशम राठौर, जितेंद्र अग्रवाल, वेणुगोपाल, श्रवण पांडे, अनिल पारखे उपस्थित है। खेले गए मैच में अंपायर थे हरिशंकर यादव, आनंद खरलकर, संतोष प्रसाद ,राधेश्याम ,जीवनलाल, अमित हरपाल एवं स्कोरर विनोद देव घरे एवं संदीप वर्मा कॉमेंटेटर अभय कुमार थे।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: क्वेस्ट ऑन प्रश्नोत्तरी में आप भी लीजिए हिस्सा, मिलेगा बम्पर इनाम