डेंगू पर लगाम लगाने भिलाई स्टील प्लांट दे रहा घर-घर दस्तक

  • भिलाई टाउनशिप की हरियाली एवं आवासों से लगी, खाली भूमि लोगों को बेहतर आवास तो उपलब्ध करता है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ विभाग एवं डेंगु के नियंत्रण के लिए जिला मलेरिया विभाग दुर्ग के संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया है। वृहद सर्वेक्षण एवं लार्वानाशी के नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम का आज संयुक्त निरिक्षण, जिला मलेरिया एवं जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे, भिलाई नगर निगम क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह एवं जन स्वास्थ एवं उद्यान के उप महाप्रबंधक डॉ. एनके जैन द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:  Gratuity पर Big News: CITU की याचिका का असर, कर्मियों के खाते में प्रबंधन भेज रहा बकाया पैसा

उल्लेखनीय है कि भिलाई टाउनशिप की हरियाली एवं आवासों से लगी, खाली भूमि लोगों को बेहतर आवास तो उपलब्ध करता है। वहीं, बारिश के मौसम में इन खुले स्थानों में पड़े पात्रों में जल जमा होने के कारण, पानी में पैदा होने वाले मच्छर की एडिस प्रजाति के भी पैदा होने की संभावना लगातार बनी रहती है, जो डेंगु, मलेरिया एवं मच्छर जनित रोगों के प्रसार का कारक है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL RSP Township में जागरुकता अभियान: आया डेंगू-मलेरिया, लापरवाही मत बरतों भैया

विगत वर्षों में भी भिलाई टाउनशिप में डेंगू के अनेक प्रकरण सामने आने के कारण ऐतिहातन एवं रोकथाम हेतु जन-मानस में जागरूकता लाने जन स्वास्थ विभाग, नगर सेवाएं, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जिला मलेरिया विभाग दुर्ग से भुगतान के आधार पर प्राप्त 48 ब्रीडिंग चेकर्स के माध्यम से दिनांक 13 जून 2023 से वृहद सर्वेक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  CM भूपेश बघेल की घोषणा: CSVTU में बनेगा 15 करोड़ से सेंटर आफ एक्सीलेंस, स्टार्टअप इकाइयों के प्रमोशन की होगी सुविधा, GST पर बड़ा फैसला

इस अभियान के तहत ब्रीडिंग चेकर्स द्वारा टाउनशिप के प्रत्येक आवास सहित सभी दुकानों एवं भवनों में जाकर ऐसे स्थल जहां मच्छर पनप सकते हैं, जैसे पशुओं एवं पक्षियों के लिए रखे पानी के पात्र, कूलर, पुराने टायर, नारियल के खोल, पुराने बर्तन, पानी की टंकिया, तथा अन्य जल-पात्र व जल जमाव के अन्य स्थानों का निरिक्षण कर मच्छरों के लार्वा विनिष्टीकरण के साथ ही निरोधक उपायों हेतु लोगों को जागरूक करने जानकारीयुक्त पाम्पलेट एवं नि:शुल्क लार्वानाशी (टेमीफोस) का वितरण किया जा रहा है। अब तक के कार्य की उपलब्धि को निम्नलिखित आंकडों से समझा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL NJCS बैठक होने जा रही, 39 माह के एरियर, वेज एग्रीमेंट का जल्द निपटारा

अब तक 48 ब्रीडिंग चेकर्स के माध्यम से कुल दस्तक दिए गए घरों की संख्या 35695 पहुंच गई है। कूलर एवं जल पात्रों का निरीक्षण 35915, लार्वा मिले घरों की संख्या 3336, घरों में कीटनाशक का छिडकाव 1370, घरों में टेमीफोस का वितरण 28443 में किया गया है। इसके साथ ही मच्छरों के संख्या पर नियंत्रण हेतु नियमित रूप से ऐसे स्थान जहां पानी एकत्र होता है, को नाली बनाकर खाली करने के साथ ही रुके पानी पर आयलिंग का कार्य आरंभ किया गया है। ताकि मच्छर को लार्वा स्टेज में ही समाप्त कर मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सके।

ये खबर भी पढ़ें:  भिलाई में भेंट-मुलाकात: युवाओं का जोश हाई देख सीएम भूपेश बघेल बोले-कका अभी जिंदा है…

उल्लेखनीय है कि, मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण हमेशा जन सहयोग से ही सफल एवं कारगर होता है। घरों के अंदर पैदा हो रहे मच्छरों पर बाहर का कोई व्यक्ति कितना भी प्रयत्न कर ले, प्रयास तब तक अधूरा है, जब तक वहां के रहवासियों का पूर्ण सहयोग ना मिले।

ये खबर भी पढ़ें:  Bilaspur High Court: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के औचक निरीक्षण से छत्तीसगढ़ में मचा हड़कंप, हर तरफ हो रही तारीफ

इसके साथ ही वेहिकल माउंटेड थर्मल फॉगिंग मशीन द्वारा पुरे टाउनशिप में फॉगिंग ऑपरेशन आरंभ किया गया है। जो 06 जून 2023 से आरंभ किया गया है और जिसके द्वारा सम्पूर्ण भिलाई टाउनशिप में फागिंग किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Job News: 5500 पदों के लिए 10 अगस्त को भिलाई में रोजगार मेला

इसके अलावा तय कार्यक्रम के अनुसार बैक लेन एवं घरों में कीटनाशकों का छिड़काव नियमित रूप से निरंतर किया जा रहा है। साथ ही जहां भी डेंगु के संदिग्ध मरीज के बारे में जानकारी मिलती है, वह तत्काल आस पास के घरों में सघन कीटनाशको का छिडकाव एवं फॉगिंग करवाया जा रहा है।

 खबर भी पढ़ें: Independence Day 2023: Attari-Wagah बॉर्डर, Longewala Border और Sabarmati Ashram में मनाएं भारत की आज़ादी का जश्न, आमने-सामने BSF-पाकिस्तानी रेंजर्स

डेंगु पर नियंत्रण जन सहयोग से ही संभव है, इस हेतु जन स्वास्थ विभाग, भिलाई की प्रबुद्ध जनता से यह अपील करता है कि मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय जैसे कूलर एवं पानी की टंकियों को प्रति सप्ताह एक बार पूरी तरह खाली करना, खाली पड़े बर्तनों, पुराने टायरों में पानी का जमाव ना होने देना, रुके हुए पानी जिसे खाली करना संभव ना हो उस पर किसी भी प्रकार के तेल की कुछ बुँदे डालने, एवं मच्छर दानी का नियमित उपयोग कर डेंगु एवं मच्छरों से होने वाले अन्य बीमारियों के रोकथाम में सहयोग करेंगे। स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे एवं दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे।