Suchnaji

Bokaro Steel Plant: ठेका मजदूरों ने शोषण पर दहाड़ा, प्रोडक्शन ठप करने की धमकी, पढ़िए डिटेल

Bokaro Steel Plant: ठेका मजदूरों ने शोषण पर दहाड़ा, प्रोडक्शन ठप करने की धमकी, पढ़िए डिटेल
  • यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि सेल प्रबंधन तथा ठेकेदार गठजोड़ ठेका मजदूरों पर जुल्म कर रहा है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। ठेका मजदूरों पर जुल्म और अत्याचार के खिलाफ बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक (Bokaro Steel Workers Union) के ठेका प्रकोष्ठ ने 15 सूत्री मांगों के लिए धरना दिया। बीएसएल में काम करने वाले ठेका मजदूरों को 60 वर्ष सेवा की गारंटी करने, ठेका मजदूरों के जॉब की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :Chhattisgarh Election News: भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और PCC चीफ दीपक बैज सहित ये दिग्गज लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे की नीति लागू करने की वकलात की गई। समान काम के लिए समान मजदूरी, 26000 मिनिमम वेज लागू करने के लिए धरना दिया गया। आम सभा की अध्यक्षता प्राण सिंह ने की।

सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि सेल प्रबंधन तथा ठेकेदार गठजोड़ ठेका मजदूरों पर जुल्म कर रहा है। हर दिन उचित मजदूरी मांगने पर गेट पास को हथियार बनाकर मजदूरों को कम से वंचित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :Big News: छत्तीसगढ़ में इन नए सब्जेक्ट में शुरू होगी पढ़ाई, शिक्षा मंत्री का आया बड़ा बयान

विभाग के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर इंचार्ज सीएलसी मूकदर्शक बना हुआ है। गरीब ठेका मजदूर जो प्लांट के उत्पादन से लेकर उत्पादकता में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। उन्हें राज्य सरकार के रोड एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के मिनिमम वेज के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :Bhilai Steel Plant में दम तोड़ने वाले मजदूर के परिवार को मिलेगी नौकरी, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

उन्होंने मांग किया कि मिनिमम वेज मांगने पर गेट पास छीनना बंद करो और मिनिमम वेज भुगतान नहीं करने वाले उचित फाइनल भुगतान नहीं करने वाले ठेकेदार को चिन्हित कर ब्लैकलिस्टेड किया जाए। साथ ही साथ भ्रष्ट अधिकारी को भी चिन्हित कर दंडित किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में सिर्फ BSP कर्मचारी के खाते में आई बढ़ी EPS 95 हायर पेंशन, बाकी इंतजार में

ठेका नीति में आवश्यक परिवर्तन कर ठेका मजदूरों के जॉब की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ठीक मजदूरों के आश्रितों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में किया जाए। उनके बच्चों को पढ़ने के लिए बोकारो स्टील के स्कूल में दाखिला लिया जाए। सभी ठेका मजदूरों का पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी तथा पेंशन की सुविधा बहाल की जाए। बोकारो में 300 बेड का ईएसआई का अस्पताल खोला जाए।

ये खबर भी पढ़ें :Bhilai Steel Plant में दम तोड़ने वाले मजदूर के परिवार को मिलेगी नौकरी, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

15 लाख तक के इंश्योरेंस की गारंटी

सभी ठेका मजदूरों के लिए 15 लाख तक का इंश्योरेंस की गारंटी की जाए।  2500 बचे हुए विस्थापितों को भी प्लांट के अंदर अप्रेंटिस कराया जाए, गेट पास अवधि तक के लिए गेट पास निर्गत किया जाए। सभी को नाइट शिफ्ट एलाउंस, साइकिल अलाउंस का भुगतान किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें :BSP की जमीन पर खुलेगा CGHS सेंटर-दवाखाना, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आश्रित परिवार का ऐसे होगा इलाज

ठेका मजदूर प्लांट का धुआं बंद करेंगे

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सेल प्रबंधन ठेकेदार पर अंकुश लगाए, मजदूरों पर जुल्म करना बंद करें, ठेकेदार मजदूरों  की लड़ाई जीवन मरण की लड़ाई है। अब अपने हक और हुकूक के लिए ठेका मजदूर प्लांट का धुआं बंद करेंगे, जिसका सीधा असर प्लांट के उत्पादन पर पड़ेगा।

ये खबर भी पढ़ें :BSP की जमीन पर खुलेगा CGHS सेंटर-दवाखाना, कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और आश्रित परिवार का ऐसे होगा इलाज

धरना स्थल पर ये श्रमिक नेता रहे मौजूद

धरना देने वालों में मुख्य रूप से प्राण सिंह, ओम प्रकाश पप्पू, मोइन आलम, उदय प्रताप, प्रदीप, ओम प्रकाश, जितेंद्र, लखी, बबलू, राजन,, नन्द किशोर, राम दास मुर्मू, रोजलिन मेहता, रेखा, छोटू, मंजूर अंसारी, बिनोद कुमार, गफ्फार अंसारी, प्रमोद कुमार, दिलीप, सहदेव, आकाश गोराई, विकास दास आदि। यूनियन के पदाधिकारी में एमपी सिंह, बीके लहरी, आरआर दास, जितेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें :वित्तीय वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही में लंबी छलांग की ओर Bhilai Steel Plant, पढ़िए आंकड़े