
- कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बी.आर.एम में दिन-प्रतिदिन के काम में सुरक्षा के महत्व पर जोर देना और परिवारों को सुरक्षा उत्कृष्टता की यात्रा में शामिल करना है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के बार एवं रॉड मिल द्वारा एक अनूठी एवं अभिनव, सुरक्षा पहल “घर से घर तक” कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है। इसी क्रम में बार एवं राड मिल के ठेका श्रमिकों के परिवार के उत्साहवर्धन एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु “घर से घर तक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: सेक्टर एरिया में 23 नवंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए समय
इसके तहत विभाग ने सुरक्षा पर संवाद हेतु 125 ठेका श्रमिकों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ मानव संसाधन विकास केंद्र (Human Resource Development Centre) में आमंत्रित किया।
घर से घर तक, पहल का उद्देश्य ठेका श्रमिकों को कार्यस्थल पर जोखिमों और खतरों के प्रति संवेदनशील बनाना है। बी.आर.एम अपने कर्मियों की सुरक्षा हेतु अनेक पहल कर रहा है और अपने सभी कार्मिकों को काम करने के सुरक्षित तरीके अपनाने के लिए, संवाद करने एवं प्रोत्साहित करने के नए तरीके अपना रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभागाध्यक्ष एवं मुख्यमहाप्रबंधक (बीआरएम) योगेश शास्त्री ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में इस्पात उद्योग में कार्य की प्रकृति और सुरक्षा के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य बी.आर.एम में दिन-प्रतिदिन के काम में सुरक्षा के महत्व पर जोर देना और परिवारों को सुरक्षा उत्कृष्टता की यात्रा में शामिल करना है। उन्होंने इस्पातकर्मी के जीवन को सुरक्षित, निश्चिंत एवं सहज बनाने मे उनके जीवनसाथी की प्रेरणादायी एवं सहभागिता की भूमिका को रेखांकित किया।
शास्त्री ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकों की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ठेका श्रमिकों को कवर किए जाने तक ऐसे और सत्र आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक (प्रचालन) सच्चिदानंद त्रिपाठी, महाप्रबंधक (विद्युत) आशीष, महाप्रबंधक (प्रचालन) शाश्वत मोहंती और वरिष्ठ प्रबंधक (यांत्रिक) अजय कुमार ने भी सत्र को संबोधित किया और घर और कार्यस्थल पर तथा आने-जाने के दौरान सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: 70 ओवन और हर दिन 93 पुशिंग की सौगात लेकर आई कोक ओवन बैटरी-2
कार्यक्रम के दौरान ठेका श्रमिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने आत्मविश्वास और स्पष्टता से अपनी बात रखी। सत्र की अध्यक्षता करते हुए योगेश शास्त्री ने उन्हें सुरक्षित रूप से कार्य संचालन हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बी.आर.एम की जूली तथा कविता द्वारा फोटोग्राफ में चित्रित असुरक्षित स्थितियों और कृत्यों की पहचान पर एक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें ठेका श्रमिकों व उनके परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुरक्षा प्रश्नोत्तरी के दौरान बीआरएम के विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्री शकील अहमद ने कार्यस्थल पर जोखिमों और खतरों की बारे में विस्तार से जानकारी दी और सुरक्षा नियमों के उल्लंघनों के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम के समापन के पष्चात बीआरएम विभाग के सभी ठेका श्रमिकों हेतु रात्रि भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दिनेश्वरी, सुखवंती, झामिन, तोमेश्वरी, प्रीति, जिग्नेश, ममता, विद्या ,पल्लवी आदि को सुरक्षा प्रश्नोत्तरी में भाग लेने के लिए आकर्षक पुरस्कार दिए गए।
बीआरएम के वरिष्ठ प्रबंधक सुनील कुमार सोनी ने कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) को उनके मार्गदर्शन तथा एचआरडीसी विभाग को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों की पत्नी पहुंचीं भिलाई स्टील प्लांट, ये क्या हो गया श्रीमान