Bhilai Steel Plant: वायर रॉड मिल ने बनाया उत्पादन का नया रिकॉर्ड

  • वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले सात महीने अप्रैल से अक्टूबर 2023 की अवधि में वायर रॉड मिल ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 31.9 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 25 नवंबर 2023 को सेल (SAIL) – भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) की वायर रॉड मिल (Wire Rod Mill) ने 6 एमएम आयाम में 1675 टन (1727 कॉइल) प्लेन वायर रॉड्स का उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus पर बवाल जारी, Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय का घेराव

वायर रॉड मिल ने 29 जुलाई 2023 को दर्ज 1618 टन (1688 कॉइल) प्लेन वायर रॉड्स के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को पार करते हुए नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की। इस रिकॉर्ड को बनाने के 6 दिन पूर्व मिल ने टीएमटी वायर रॉड्स की रोलिंग में नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया था।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की AGM प्रियंका सस्पेंड, इस्पात भवन में मचाया था तांडव, देखिए वीडियो

19 नवंबर 2023 को डब्ल्यूआरएम ने 8 और 10 मिलीमीटर (मिमी) के सेक्शन में 1657 टन टीएमटी एफई 500 डी इक्यूआर वायर रॉड्स की रोलिंग कर, 10 अप्रैल 2023 के पिछले सर्वश्रेष्ठ 1632 टन के के रिकॉर्ड को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें :  अमित शाह बोले-बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है सोनिया गांधी, CM बघेल का पलटवार-आपका बेटा किस काबिलियत से BCCI का सचिव बना, देश को जवाब दें

उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के पहले सात महीने अप्रैल से अक्टूबर 2023 की अवधि में वायर रॉड मिल ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 31.9 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की है। मिल ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 की अवधि में 2,57,989 टन का उत्पादन दर्ज करते हुए, अप्रैल से अक्टूबर 2022 में स्थापित 1,95,655 टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking : बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो की मौत, एक गंभीर

प्लेन वायर रॉड्स के अतिरिक्त वायर रॉड मिल स्पेशल ग्रेड स्टील में उच्च जंगरोधी और भूकंपरोधी ग्रेड के टीएमटी वायर रॉड्स तथा इलेक्ट्रोड क्वालिटी (ईडब्ल्यूएनआर) आईएस-2879 का उत्पादन करती है।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 Higher Pension: 2 माह होने जा रहा सहमति पत्र दिए, EPFO को भेजने वाला पैसा नहीं कटा CPF एकाउंट से, बढ़ी धड़कन