EPFO News: कर्मचारी के खाते में PF का पैसा कट रहा, लेकिन जमा नहीं हो रहा, यहां करें शिकायत

  • कर्मचारी को सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कंपनी उसका अंशदान काट रही है या नहीं। Provident Fund का पैसा जमा कब-कब नहीं किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। आप सरकारी कंपनी (Govt Company) में काम कर रहो हों या प्राइवेट कंपनी में। यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। आपके पॉकेट पर सीधा असर डालने वाली न्यूज है। देश के करोड़ों कर्मचारी अपनी बचत के लिए सोचते हैं। नौकरी के दौरान सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organisation) में जमा करते हैं। यानी ईपीएफओ के खाते में राशि जमा होती है, जो पेंशन के रूप में कर्मचारी को दी जाती है।

ये खबर भी पढ़ें :  ईपीएस 95 हायर पेंशन की बड़ी खबर: ब्याज का अतिरिक्त भार, देना पड़ेगा 16 लाख Interest

अब बात आती है कि Provident Fund का पैसा आपके खाते में जमा किया जा रहा है या नहीं। कंपनी कर्मचारी अंशदान यानी इम्प्लाइज कंट्रीब्यूशन काट रही है या नहीं। अक्सर देश में यह सुनने को मिलता है कि कंपनी ने पीएफ का पैसा काट लिया है, लेकिन कर्मचारी के खाते में जमा ही नहीं किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: चुनावी रंजिश में मारपीट से बिगड़ा मामला, पार्षद की गिरफ्तारी के लिए टॉवर पर चढ़ा सतपाल

खासतौर से प्राइवेट कंपनी के साथ इस तरह का मामला अक्सर सुनने में आता है। देश की सरकारी कंपनियों में भी कुछ इसी तरह के हालात हैं।

ईपीएफओ (EPFO)  से शिकायत करने के बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी होती है। इसका फायदा कंपनियां आसानी से उठाती हैं। देश की कई सरकारी कंपनियों से भी अक्सर पीएफ का पैसा जमा न करने का केस सामने आता है।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट की AGM प्रियंका सस्पेंड, इस्पात भवन में मचाया था तांडव, देखिए वीडियो

कर्मचारी-अधिकारी के सेवानिवृत्ति के बाद पीएफ खाते में जमा पैसे आर्थिक सुरक्षा का सहारा बनती है।

Provident Fund को लेकर EPFO तक शिकायत

-कर्मचारी को सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कंपनी उसका अंशदान काट रही है या नहीं।

-कंपनी कितने प्रतिशत अंशदान काट रही है।

ये खबर भी पढ़ें :  अमित शाह बोले-बेटे राहुल को PM बनाना चाहती है सोनिया गांधी, CM बघेल का पलटवार-आपका बेटा किस काबिलियत से BCCI का सचिव बना, देश को जवाब दें

-क्या कंपनी सिर्फ कर्मचारी का अंशदान ही काट रही है। कंपनी अपना अंशदान भी जमा करती है या नहीं।

-पर्सनल विभाग से इसकी जानकारी लीजिए।  HR से खुलकर इस बारे में बातचीत कीजिए।

-यदि एचआर पीएफ के पेसे को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं तो इसकी शिकायत ईपीएफओ से कीजिए।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking : बस्तर में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, दो की मौत, एक गंभीर

-आपके आसपास ईपीएफओ (EPFO) का क्षेत्रीय कार्यालय है तो वहां लिखित रूप से शिकायत कर सकते हैं।

-घर बैठे भी शिकायत की जा सकती है। ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट पर शिकायत सेक्शन में आपको यह अधिकार मिल रहा है। आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

-इसके अलावा आप श्रम विभाग से संपर्क करके भी इसकी शिकायत कर सकते हैं

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus पर बवाल जारी, Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय का घेराव