
- मैन ऑफ द मैच अविनाश और गेम चेंजर वासु रहे। भिलाई टाइटंस ने 7 विकेट पर 92 रन बनाया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट प्रीमियर लीग सीजन 2 (Bhilai Steel Plant Premier League Season 2) का फाइनल रोमांचक रहा। सेल सेक्योर कप बीएसपी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजक बीएसपी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई (BSP Diploma Engineers Association Bhilai) एवं इस्पात बीएसपी यूथ क्लब थे।
बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 1 में प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। आयोजन समिति के अभिषेक सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन प्लांट के कर्मचारियों में टीम बिल्डअप एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से बेहतर करने के लिए प्रतिवर्ष लगातार 7 साल से किए जा रहा है।
बीएसपी इस्पात यूथ क्लब के संरक्षक अनूप दत्ता सीजीएम एसपी-एस, सह संरक्षक दिलीप साहू,दीपक खड़कर बीएसपी टाइटंस एवं जीके लायंस के मध्य खेला गया। जिसे बीएसपी टाइटंस ने एक रन से जीता। इसके पूर्व तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए भिलाई बॉयज एवं सुपर चैलेंजर्स के मध्य हुए मैच में भिलाई बॉयस ने 10 विकेट से जीता एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL में 11 अधिकारियों के Compulsory Retirement पर बड़ा अपडेट, बचाव में 15 दिन का समय
तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए हुए मैच का संक्षिप्त विवरण बल्लेबाजी सुपर चैलेंज ने करते हुए सात विकेट पर 92 रन बनाया। मनीष कुमार ने 18 रन, चंदन ने 16 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए भिलाई ब्यायज के अरुण यादव एवं आनंद माधव ने तीन-तीन विकेट लिए। बल्लेबाजी करते हुए भिलाई ब्यायज ने 93 रन बनाए बिना कोई विकेट खोए। सुकांता नॉट आउट 49 और अरुण यादव नॉट आउट 39 रन बनाए। मैन ऑफ़ द मैच अरुण यादव और गेम चेंजर आनंद माधव रहे।
फाइनल मैच मे भिलाई टाइटंस एवं जीके लाइंस के मध्य खेला गया, जिसे भिलाई टाइटंस ने एक रन से जीता। मैन ऑफ द मैच अविनाश और गेम चेंजर वासु रहे। भिलाई टाइटंस ने 7 विकेट पर 92 रन बनाया। दीपक देवांगन 27 रन, वासु ने 19 रन बनाएं, महेश ने 14 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए जीके लायंस से अंकित सिंह एवं अर्जुन त्यागी ने दो-दो विकेट लिए। शिव ने एक विकेट लिया।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया: कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में, पढ़िए डिटेल
दो खिलाड़ी रन आउट हुए। जीके लायंस ने आठ विकेट पर 91 रन बनाए। शिव ने 42 रन बनाए। गौरव ने 11 रन का योगदान दिया। भिलाई टाइटंस के वासु ने चार, अविनाश ने तीन विकेट लिए। आयोजन समिति के कृष्णमूर्ति ने बताया कि फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रेमप्रकाश पांडेय, सीजीएम प्रवीण कुमार भल्ला-सीजीएम पीपीसी, योगेश शास्त्री-सीजीएम बीआर एम, कौशलेंद्र ठाकुर-सीएमओ एमएण्डएचस, अभिजीत कुमार-सीआईएसएफ कमांडेड, विशाल गुप्ता जीएम इंचार्ज यूआरएम, एमवी रामप्रसाद जीएम प्रोजेक्ट, डिगेन्द्र कुमार वर्मा-जीएम आरएमपी रहे।
आयोजन समिति के अविनाश वेगी ने बताया मैच के अंपायर हरिशंकर यादव एवं नुगेश्वर डहरिया, स्कोरर विनोद देवघरे, कमेंटेटर मनमद राव, अभय सुधाकर एवं महेश साहू,अजय तमोरिया रहे। पिच क्यूरेटर आजाद अहमद, ग्राउंड्समेन जीवन सिंह रहे।
प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन अरुण यादव रहे, जिन्होंने 260 रन बनाए। बेस्ट बॉलर अभिषेक सिंह,जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए। 12 कैच के साथ बेस्ट विकेट कीपर मनोज साहू और बेस्ट फील्डर मुकेश त्रिपाठी बने। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट वासु थे, जिन्हों 231 रन बनाए और 11 विकेट लिए।
आयोजक नितिन कश्यप और उषाकर चौधरी ने बताया कि प्लांट के 190 से भी अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने इसमे हिस्सा लेकर अपने खेल प्रतिभा का ज़ोहर दिखाया। आयोजन समिति में अभिषेक सिंह, अविनाश वेगी, नितिन कश्यप, कृष्णमूर्ति, उषाकर चौधरी, मनीष यादव, दिलीप साहू, अभिलाष कुमार, राज कुमार सिंह, घनश्याम साहू, पवन साहू, अजय तमोरिया, रिषभ घोष, दिलीप यादव, विनय कुमार, जी चंद्रप्रकाश, श्रीनिवास राव, गौरव कुमार, वेंकटेश राव, अभिषेक कुमार, भानु साहू, महेश साहू, श्याम राव, हरि यादव, घनस्याम साहू, पंकज कुमार, विवेक सिंह, सुमन कुमा
र, परम, काशी, महेंद्र बोके, संजीव कुमार, शैलेश वर्मा, नीरज चंद्राकर, अश्विनी सिंह, विश्वबंदन नाथ, रवि भूईया, एस महेश, मोहन आदि शामिल रहे।