- भिलाई के खिलाड़ी के.रामू ने कराते के सीनियर कैटेगिरी में भाग लेकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप (National Championship ) में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। भिलाई के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के बलबूते पदक हासिल कर छत्तीसगढ़ और दुर्ग जिले का मान बढ़ाया है।
स्पोर्ट्स हब भिलाई के सेक्टर-7 क्लब में ट्रेनिंग लेकर बच्चों ने ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप (All India Karate Championship) में हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का ऑर्गेनाइजेशन ऑल इंडिया कराते एसोसिएशन और उत्तराखंड स्टेट कराते एसोसिएशन के द्वारा किया गया था। इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए भिलाई के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और स्टील सिटी का लोहा मनवाया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते आठ मई से लेकर 12 मई तक इस नेशनल चैंपियनशिप में देश भर के कई राज्य से आए प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। इसमें सेक्टर-7 इस्पात क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे के.रामू ने भाग लिया।
भिलाई के खिलाड़ी के.रामू ने कराते के सीनियर कैटेगिरी में भाग लेकर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। ट्रेनर जी.अमर द्वारा उन्हें कराते की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है। सेक्टर-7 इस्पात क्लब में ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ियों द्वारा लगातार अलग-अलग टूर्नामेंट में भाग लेकर पदक जीता जा रहा है।
नेशनल लेवल पर इस बड़ी जीत के बाद भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री और सेक्टर-7 स्थित इस्पात क्लब के सचिव चन्ना केशवलू ने विजेता प्लेयर की जमकर प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही शहर के होनहार प्लेयर को आश्वासन दिया कि उन्हें जरूरी मदद की जाएगी ताकि खेल की दुनिया में वे निरंतर आगे बढ़ते रहे और भिलाई, दुर्ग, प्रदेश और देश को लगातार गौरवान्वित महसूस कराते रहे।
गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) की वजह से भिलाई ही नहीं बल्कि जिला दुर्ग का खेल के मामले में खासा दबदबा है। दर्जन भर से ज्यादा खेलों में भिलाई के खिलाड़ियों की बादशाहत पिछले कई वर्षों से बरकरार है।
हम आपको बता दें कि यहां शानदार खेल का माहौल है। विभिन्न खेल से ताल्लुक रखने वाले नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक के प्लेयर, रेफरी, कोच भिलाई में रहते हैं। साथ ही भिलाई में कई प्रतिष्ठित खेल टूर्नामेंट का भी आयोजन समय-समय पर किया जाता है। इन तमाम पहलुओं के चलते ही दुनिया भर में स्टील सप्लाई करने वाले भिलाई को ‘खेल की खान’के नाम पर भी जाना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: सीपीएफ ट्रस्ट पर EPFO का बड़ा बयान, इन्हें नहीं मिलेगी पेंशन