राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर: CISF को मिली 6 बोलेरो और 5 बुलेट, सिक्योरिटी अब और टाइट

  • नए वाहनों से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) के लिए संयंत्र की चारदीवारी की सुरक्षा की निगरानी करना और घटना स्थलों पर तुरंत पहुँचना आसान हो जाएगा।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL, Rourkela Steel Plant (RSP)) ने प्लांट की सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) राउरकेला को 6 बोलेरो वाहन और पाँच बुलेट सौंपे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Summer Sports Training Camp 2024 शुरू, 15 मई तक रजिस्ट्रेशन, भेजिए बच्चों को

उप महानिरीक्षक कार्यालय में आयोजित एक समारोह में रतन कुमार, उप महानिरीक्षक (सीआईएसएफ), महाप्रबंधक प्रभारी (परिवहन एवं एफएमएम), आरएसपी, अबकास मल्लिक, वरिष्ठ कमांडेंट (सीआईएसएफ), अशोक जलवानिया, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ), मनोज कुमार दास, महाप्रबंधक (सेवाएँ), पंचम प्रसाद, महाप्रबंधक प्रभारी (एएमआर), अशोक पंडा, सहायक महाप्रबंधक (परिवहन), वीके चौधरी, आरएसपी और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थेI

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के जे भागवत ने एशियन इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, चीन में फहराया तिरंगा

प्रतीकात्मक रूप से रतन कुमार ने अबकास मल्लिक के साथ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक ने प्लांट द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आरएसपी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : BMS की मांग: स्टील वर्कर्स यूनियन के श्रम शक्ति भवन को करें कब्जामुक्त, बनाएं सार्वजनिक भवन

नए वाहनों से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) के लिए संयंत्र की चारदीवारी की सुरक्षा की निगरानी करना और घटना स्थलों पर तुरंत पहुँचना आसान हो जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: ऐलिमेंट और प्रतिशत के अनुसार मिली दिव्यांग्ता पेंशन, मिला वीरता पुरस्कार का बकाया भत्ता भी