बोकारो स्टील प्लांट की बड़ी कार्रवाई। 20 साल पहले लीज समाप्त, अब तक कोई आगे नहीं आया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। लीज नवीनीकरण नहीं कराने और बकाया पैसा जमा नहीं करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की तरफ से लगातार नोटिस जारी किया जा रहा है। अब आवंटन ही निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। साथ ही बीएसएल प्रबंधन आवंटन निरस्त करने के बाद प्लाट या आवास को अपने कब्जे में ले लेगा।
सेक्टर 9 के स्मूल शॉपिंग के प्लांट नंबर एसएसपी-15 की लीज साल 6 अक्टूबर 2008 में ही खत्म हो चुका है। इसी तरह सेक्टर 3 के प्लॉट नंबर एसएसपी-4 के फूलचंद प्रसाद की लीज 2007 में ह खत्म हो चुकी है। 13 अप्रैल को निरस्त करने का नोटिस जारी हो चुका है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब
वहीं, सेक्टर 4 के सिटी सेंटर के प्लाट नंबर पी-33 तृप्ति नारायण झा पर करीब 12 लाख का बकाया था। इनकी लीज 2001 में ही समाप्त हो चुकी थी। 13 अप्रैल को नोटिस जारी होने के बाद 17 जुलाई को बकाया पेमेंट अदा किया। जो बकाया पेमेंट है, उसको एक माह के भीतर जमा करेंगे।
प्लॉट धारियों को कंपनी के नियमानुसार नोटिस पर नोटिस दिया गया, लेकिन रेनवाल के लिए नहीं आने पर आवंटन कैंसिल कर उक्त प्लॉट को BSL प्रबंधन अपने कब्जे में ले लेगा। कैंसिलेशन नोटिस मिलने के बाद तृप्ति नारायण झा ने लीज रेनेवल रकम के साथ-साथ एस्टेट ड्यूज का भुगतान भी किया।
माना जा रहा है कि BSL के तरफ से ये बड़ी कार्यवाही हुई है। इस तरह से 20 और प्लॉटधारी को फाइनल नोटिस दिया जा चुका है और लीज रेनवाल की रकम नहीं जमा किया है, उनका प्लॉट निरस्त कर BSL अपने कब्जे में लेगा। कुछ लीजधारी 20 से लेकर 10 साल बीत जाने के बाद भी लीज नवीनीकरण के लिए पहल नहीं कर रहे हैं।