Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के सीआरएम 3 में गैस रिसाव, मचा हड़कंप, एरिया सील

Big Breaking News Gas Leakage in CRM 3 of Bokaro Steel Plant Panic, Area Sealed

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। सीआरएम 3 में गैस रिसाव से हड़कंप मच गया है। गैस रिसाव की चपेट में आने से पहले ही कर्मचारी वहां से भाग निकले। गैस की गंध तेजी से सीआरएम में फैली।

शोर-शराबा के बीच अफरा-तफरी का माहौल रहा। पूरा एरिया को सील कर दिया। फायर ब्रिगेड और ईएमडी की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। गैस रिसाव को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए वाल्व को बंद कर दिया गया है। गैस रिसाव के ज्वाइंट आदि स्थानों पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro BMS की कमेटी भंग, लगे गंभीर आरोप, तदर्थ समिति 3 माह में कराएगी चुनाव

बताया जा रहा है कि सीआरएम 3 के एआरपी 3 में ड्रेन पोर्ट की पाइप में होल होने से गैस रिसाव हुआ। पाइपलाइन से रिसाव की चपेट में वहां मौजूद ठेका मजदूर आते। इससे पहले ही मजदूर वहां से भाग खड़े हुए। इस वजह से सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं। उच्चाधिकारी भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Visakhapatnam Steel Plant को बचाने सड़क का संघर्ष तेज करेगा स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, 3 प्रस्ताव पारित

गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे की घटना बताई जा रही है। सीआरएम 3 एरिया को सील कर दिया गया है। पानी का छिड़काव किया गया है, ताकि गैस का असर खत्म किया जा सके। वाल्व बंद करके गैस को नियंत्रित किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस मीटिंग से पहले मैनेजमेंट फॉर्मूला करे सार्वजनिक, बताए फंड, बोनस की तरह खाते में डालें बकाया एरियर