Bhilai Steel Plant बायोमेट्रिक पर 26 को ALC के पास बड़ी सुनवाई, सभी यूनियन-DIC तलब

  • डायरेक्टर इंचार्ज के प्रतिनिधि बैठक में होंगे शामिल।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट (SAIL- Bhilai Steel Plant) में लागू बायोट्रिक पर बड़ी सुनवाई होने वाली है। ट्रेड यूनियन नेताओं संग बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज (Director Incharge) को बुलाया गया है। Assistant Labour Commissioner (C), Raipur के कार्यालय में 26 जुलाई को बैठक होगी। बैठक में डीआइसी के प्रतिनिधि शामिल होंगे, जबकि यूनियनों की तरफ से अध्यक्ष-महासचिव हिस्सा लेंगे।

GARGI STORE

ये खबर भी पढ़ें Exclusive News: SAIL बोयोमेट्रिक सिस्टम पूरी तरह फेल, मोबाइल फोटो से लग रही धड़ल्ले से अटेंडेंस, देखिए सबूत

बायोमेट्रिक पर दायर परिवाद पर सुनवाई होनी है। औद्योगिक विवादों पर सुलह कार्यवाही की तिथि अब 26-07-2024 को 11:00 बजे डी-6, आदर्श सोसाइटी, सेक्टर-1, अवंती विहार, रायपुर (सीजी) में निर्धारित की गई है। इसलिए सलाह दी गई है कि आप व्यक्तिगत रूप से या विधिवत अधिकृत व्यक्ति के माध्यम से प्रासंगिक रिकॉर्ड/दस्तावेजों/लिखित टिप्पणियों आदि के साथ इसमें अवश्य भाग लें।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Steel Plant के पूर्व DGM की घर में मिली लाश, CCTV कैमरा से खुला राज, SAIL DSP, नंदिनी से रहा नाता, मैत्रीबाग में शोक

Assistant Labour Commissioner (C), Raipur राहुल शर्मा (Rahul Sharma) की ओर से इसकी सूचना परिवाद दायर करने वाले संयुक्त यूनियन के नेताओं को दी है। विभाग की ओर से Bhilai Ispat Majdoor Sangh-बीएमएस, इस्पात कर्मचारी संघ, Bhilai Steel Majdoor Sabha, हिंदुस्तान स्टील एम्प्लॉइज यूनियन, Bhilai Shramik Sabha, इस्पात श्रमिक मंच, Loktantrik Ispat & Engineering Majdoor Union और प्रभारी निदेशक, भिलाई इस्पात संयंत्र को लेटर जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Steel Plant के पूर्व DGM की घर में मिली लाश, CCTV कैमरा से खुला राज, SAIL DSP, नंदिनी से रहा नाता, मैत्रीबाग में शोक

औद्योगिक विवाद अधिनियम, 1947- बायोमेट्रिक उपस्थिति के मुद्दे पर भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के खिलाफ उपरोक्त यूनियनों द्वारा उठाए गए औद्योगिक विवाद पर चर्चा होगी।

ये खबर भी पढ़ें Bhilai Steel Plant का कर्मचारी हादसे में जख्मी, टूटी पैर की हड्डी…!

साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि उपरोक्त तिथि से पहले उचित कारण बताए बिना कार्यवाही में शामिल होने में विफल रहने पर मामले पर एकपक्षीय कार्यवाही की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें भिलाई न्यूज: सेक्टर 4 बोरिया सब्जी मार्केट का दायरा सड़क तक आया, हादसा लाया