Suchnaji

SAIL Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर, 76 मजदूरों को मिला खास सर्टिफिकेट

SAIL Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर, 76 मजदूरों को मिला खास सर्टिफिकेट
  • सेल आरएसपी के न्यू प्लेट मिल और स्पेशल प्लेट प्लांट से जुड़े ठेका श्रमिकों को आरपीएल प्रमाणपत्र प्रदान।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) का लर्निंग एवं डेवलपमेंट विभाग (Learning and Development Department), विभिन्न विभागों में संपर्क कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जहाँ विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में ठेका श्रमिकों को आरपीएल प्रमाणपत्र सौंपे जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के प्रदर्शन और क्षमता में बेहतर सुधार के लिए विभागीय संपर्क को मजबूत करना है।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Election live Update: छत्तीसगढ़ में बजा भाजपा का डंका, कांकेर से कांग्रेस 1,884 वोटों से पीछे, सरोज पांडेय की किस्मत फिर खराब

24 मई को न्यू प्लेट मिल सम्मलेन कक्ष में आयोजित एक समारोह में, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एवं डी), राजश्री बनर्जी और मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम और एसपीपी) कार्तिकेय बेहरा ने न्यू प्लेट मिल एवं एसपीपी से जुड़े 76 ठेका श्रमिकों को प्रमाण पत्र सौंपेI इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (एसपीपी), डॉ. पी के पाढ़ी, महाप्रबंधक (एचआर-एल एवं डी) एस कोंडा और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा इस्तीफा

समारोह का संचालन प्रशिक्षण इंजीनियरों, महाप्रबंधक (एसपीपी) प्रबीर कुमार बेहरा और वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम) प्रीति कुमारी द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कनिष्ठ अधिकारी (एचआर-एल एवं डी) आलोक रंजन बेहरा द्वारा प्रस्तावित किया गया। वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एल एवं डी) एल मरांडी ने सत्र का संचालन किया।

 ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant के मजदूरों ने काटा बवाल, 28-29 जून को दो दिवसीय हड़ताल

एल एवं डी टीम में सहायक महाप्रबंधक (एचआर-एल एवं डी) केके जयसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर-एल एवं डी) अर्नपूर्णा बेहरा, प्रबंधक (एचआर-एल एवं डी) बिनीता तिर्की शामिल थे, जिनका नेतृत्व एस कोंडा ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन: NDA सरकार, 7500 रुपये मासिक पेंशन, डीए, चिकित्सा लाभ पर बड़ी खबर

विशेषतः इन ठेका श्रमिकों को कार्य क्षेत्र में कौशल के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल में भी प्रशिक्षित किया गया है। पाठ्यक्रम के दौरान उन्हें उद्यमिता संबंधी टिप्स दिए गए। मूल्यांकन के बाद उन सभी को प्रमाणित किया गया। प्रमाणन का मुख्य उद्देश्य देश के पहले से मौजूद कार्यबल की दक्षताओं को मानकीकृत राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे (एन.एस.क्यू.एफ.) के अनुरूप बनाना है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: पर्यावरण के लिए पीबीएस की मुहिम, जीवन बचाने की राह पर बढ़े कार्मिक

कार्यक्रम के दौरान ज्ञानार्जन एवं विकास गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया और ज्ञानार्जन एवं विकास कार्यक्रम को अधिक प्रासंगिक और जीवंत बनाने के लिए प्रशिक्षण आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Tournament 2024: गनर के साये में अनिर्बान दासगुप्ता के हाथ में बैट और विकेट के पीछे एनके बंछोर, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117