भिलाई स्टील प्लांट के आइआर गेट से बाइक चोरी, गरीबी में मजदूर का आटा गीला

– भट्ठी थाने में रिपोर्ट लिखी गई है। पुलिस छानबीन में जुटी।
– बीएसपी का ठेका मजदूर सेफ्टी ट्रेनिंग के लिए आइआर विभाग में गया था। बाइक को किसी चोर ने पार कर दिया है। एफआइआर दर्ज।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी (Bhilai Steel Plant) के मजदूर की बाइक चोरी हो गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel Plant) आईआर गेट के बाहर मुर्गा चौक के पास बाइक खड़ी करना महंगा पड़ गया है। बाइक न मिलने पर गरीबी में आटा गिला हो गया है। मजदूर ने आसपास बाइक को खोजता रहा, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिलने पर भट्ठी थाने में एफआइआर दर्ज कराया है।

ये खबर भी पढ़ें : ठोको ताली: वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में Rourkela Steel Plant की लंबी छलांग

बीएसपी में ठेका मजदूरी करने वाले भोजराम देवांगन 25 मई को जनरल शिफ्ट डयूटी (General Shift Duty) में सुबह 09.00 से शाम 05.00 बजे तक था। आईआर विभाग सुरक्षा प्रशिक्षण लेने के लिए सुबह 10.00 बजे पहुंचा। अपनी नीले कलर की मोटर साइकिल टीवीएस विक्टर क्रमांक CG 07 F 0369 को भिलाई इस्पात संयंत्र के आईआर गेट के बाहर मुर्गा चौक के पास खड़ी कर सुरक्षा प्रशिक्षण लेने अंदर चला गया था।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारियों ने फेल किया Pakistani ठग का प्लान, खाते में वापस आया 11 हजार

सुरक्षा प्रशिक्षण करने के बाद वापस शाम 04.30 बजे लौटा तो उसको अपनी बाइक नहीं मिली। जिस स्थान पर मोटर साइकिल को खड़ी किया था, वहां देखा तो टीवीएस विक्टर गायब थी। मोटर साइकिल का आस-पास पता किया, पता नही चला। किसी चोर ने बाइक को पार कर दिया है। घटना के सम्बन्ध में अपने दोस्त भुवनेश्वर एवं पूनम साहू को बताया। सब मिलकर बाइक खोजते रहे। बाइक नहीं मिलने पर शुक्रवार को एफआइआर दर्ज कराया।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट के Management Trainees को बड़ा तोहफा, युवा अधिकारियों संग यादों में खो गए DIC