बीरभूम कोयला खदान हादसा: बारूद की गाड़ी में धमाका, 500 मीटर दूर तक मिले लाश के टुकड़े, 7 मजदूर की मौत

  • बीरभूम जिले के खयाराशोल ब्लॉक के अंतर्गत लोकपुर थाना क्षेत्र के भादुलिया गांव में सोमवार को एक कोयला खदान में भीषण हादसा हुआ।

सूचनाजी न्यूज, बीरभूम। पश्चिम बंगाल के बीरभूम कोयला खदान (Birbhum Coal Mine of West Bengal) में सोमवार को कोहराम मचा रहा। बारूद के वाहन में धमाका इतना भयानक था कि 7 मजदूरों को चपेट में ले लिया। शव के टुकड़े करीब 500 मीटर दूर से उठाए गए। किसी के हाथ उड़ चुके थे तो किसी के पैर गायब थे।

ये खबर भी पढ़ें: CG News: पुलिस की वर्दी पहनने का ख्वाब अब होगा पूरा, उम्र में 5 साल की छूट

लाश को टुकड़ों में उठाया गया। यह मंजर देख हर कोई गमगीन रहा। परिवार वाले रोते-बिलखते रहे। मातम छाया हुआ था। हादसे का कारण लापरवाही को माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, जल संकट होगा दूर

बारूद और डेटोनेटर को एक साथ एक ही वाहन में और कर्मचारियों संग ले जाने के दौरान हादसा हुआ। जबकि नियम के तहत सबको अलग-अलग भेजा जाता है। जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। इस दावे में कितनी सच्चाई है यह भी सामने आएगा।

ये खबर भी पढ़ें: BSP News: स्वच्छता का मंत्र, सफाई मित्रों का सम्मान, भिलाई टाउनशिप में ईडी संग अफसरों-कर्मियों ने उठाया झाड़ू

बताया जा रहा है कि बीरभूम जिले के खयाराशोल ब्लॉक के अंतर्गत लोकपुर थाना क्षेत्र के भादुलिया गांव में सोमवार को एक कोयला खदान में भीषण हादसा हुआ। गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (जीएमपीएल) कोयला खदान में हुए विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का विशेष अभियान, लंबित मामलों पर फोकस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घायलों को बीरभूम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं बाकी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत कार्य तेज कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कितना बढ़ा, पढ़िए