BJP Protest: बिजली बिल हाफ योजना का 80 करोड़ वापस दिलाने प्रेम प्रकाश पांडेय आए सड़क पर

  • हाफ बिजली बिल योजना के 80 करोड़ न मिलने के विरोध में आवाज उठाई जा रही है। 30 हजार रुपए प्रत्येक उपभोक्ता का अधिकार बताया जा रहा है।

अज़मत अली, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में रहने वालों को छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Govt) की बिजली बिल हाफ योजना (electricity bill half scheme) का लाभ एक सितंबर से मिलेगा। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस योजना का लाभ 1 मार्च 2019 से देने की मांग करते हुए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़ें:  CG NEWS: छत्तीसगढ़ी में और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे 1 से 5 कक्षा तक करेंगे स्थानीय बोली में पढ़ाई

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों-अधिकारियो को साधते हुए पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में सेक्टर-1 गणेश पंडाल में प्रदर्शन चल रहा है। हाफ बिजली बिल योजना के 80 करोड़ न मिलने के विरोध में आवाज उठाई जा रही है। 30 हजार रुपए प्रत्येक उपभोक्ता का अधिकार बताया जा रहा है, जिसको लेने के लिए लड़ाई लड़ी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP OA Election 2023: चौथी बार में निर्विरोध अध्यक्ष बनने की राह पर एनके बंछोर, फिलहाल मैदान खाली, तुलाराम यादव के नाम है रिकॉर्ड

पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के साथ सेक्टर एरिया के लोग भी जुटे हुए हैं। पाटन के पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, खुर्सीपार मंडल के अध्यक्ष एसएन सिंह, बुद्धन ठाकुर, प्रवीण पांडेय, पार्षद पीयूष मिश्र, गार्गी शंकर मिश्र, नोहर वर्मा, शकुंतला साहू, वीणा चंद्राकर, बसंत प्रधान आदि मौजूद हैं।

ये खबर भी पढ़ें:  CG Election 2023: कांग्रेस या भाजपा कौन दे रहा एनके बंछोर को टिकट, क्या जाएंगे राज्यसभा, दिल थामकर पढ़िए खबर

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री और विधायक द्वारा भिलाई टाउनशिपवासियों को पिछले साढ़े चार सालों से गुमराह करने और बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मार्च 2019 से नहीं मिलने के विरोध में विशाल धरना का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय का कहना है कि मुख्यमंत्री और भिलाई के विधायक ने झूठ बोलकर भिलाई टाउनशिप के बीएसपी (BSP) से संबद्ध घरेलू उपभोक्ताओं को “हाफ बिजली बिल योजना” के लाभ से वंचित रखा और अब चुनाव नजदीक आते देख सितंबर 2023 से इस योजना को यहां लागू कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Wage Revision: कर्मचारियों की किस्मत में ठोकर खाना, जहां से शुरू लौटकर वहीं आए, चेयरमैन-DIC को लिखा पत्र, दिल्ली में फिर होगी घेराबंदी

इस बारे में दोनों ने ही जनता के सामने सीएसपीडीसीएल (CSPDCL) को हैंडओवर करने पर ही योजना का लाभ मिल पाने का झूठ परोसा। हमारी मांग यही है कि जब मुख्यमंत्री सितंबर 2023 से इस योजना को लागू कर सकते हैं तो प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की तरह मार्च 2019 से क्यों नहीं कर रहे।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL Wage Revision: कर्मचारियों की किस्मत में ठोकर खाना, जहां से शुरू लौटकर वहीं आए, चेयरमैन-DIC को लिखा पत्र, दिल्ली में फिर होगी घेराबंदी

श्री पाण्डेय ने बताया कि मार्च 2019 से योजना लागू होने पर टाउनशिप (Township) से 28 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 80 करोड़ व प्रत्येक उपभोक्ता (Consumer) को लगभग 30 हजार रूपए का लाभ प्राप्त होगा। यानि की उन्हें आगे लगभग 2 वर्षों तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मार्च 2019 से इस योजना का लाभ भिलाई टाउनशिपवासियों को देने की मांग की थी।