- छत्तीसगढ़ के गांवों में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाइयां फ्री में मिलेगी।
अज़मत अली, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इंट्री कर दी है। शनिवार को इसका आगाज रायपुर से किया गया है। छत्तीसगढ़ में 10 गारंटी कार्ड जारी किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कार्यकर्ताओं में दम भरा और जीत का दावा किया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बोले
-आज मैं केजरीवाल की 10 गारंटी देकर जा रहा हूं। केजरीवाल मर जाएगा, कट जाएगा, लेकिन एक-एक गारंटी पूरी करेंगे।
–पहली गारंटी बिजली पर है। यहां बनने वाली बिजली दूसरे राज्यों में बेची जाती है, लेकिन सीजी में बिजली नहीं मिलती है। 24 घंटे बिजली मिलेगी। फ्री बिजली मिलेगी। 300 यूनिट बिजली फ्री में आप सरकार देगी। नवंबर तक के जितने बकाया बिल होंगे, सब माफ किए जाएंगे।
–दूसरी गारंटी शिक्षा की: छत्तीसगढ़ के लोगों के बच्चों को अच्छी शिक्षा आम आदमी पार्टी देगी। सारे स्कूल शानदार बना देंगे। प्राइवेट स्कूलों ने लूट मचा रखी है। दिल्ली में 10 साल से फीस नहीं बढ़ाने दी। अस्थायी शिक्षकों को परमानेंट करेंगे। शिक्षकों से केवल शिक्षा का काम कराया जाएगा, बाकी काम नहीं कराएंगे।
तीसरी गारंटी स्वास्थ्य की गारंटी: छत्तीसगढ़ के गांवों में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। सरकारी अस्पतालों में इलाज और दवाइयां फ्री में मिलेगी।
चौथी गारंटी रोजगार: दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट नौकरी दी। पंजाब में 30 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी दे चुके हैं। 3 लाख प्राइवेट में नौकरी देने जा रहे हैं। 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
महिला सहायता गारंटी: 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को हर माह 1000 रुपए दिया जाएगा।
संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा।
शहीदों के परिवार को 1 करोड़ रुपए दिया जाएगा।
किसानों और आदिवासी समाज के लिए आखिरी गारंटी है। इसकी घोषणा अगली सभा में की जाएगी।
सीएम भगवंत मान बोले-भाजपा सब बेच रही, मीडिया और एमएलए खरीद रही
-पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पहले एक घोषणा पत्र जारी होता था। मेन्यूफेस्टो में चुनावी वादे होते थे, 90 प्रतिशत लोगों को पता ही नहीं होता था। पहले लोग दूसरी पार्टी का इंतजार करते थे। लिखकर झूठ बोलते थे। आम आदमी पार्टी आई, नई सोच आई।
–आउट ऑफ बॉक्स आइडिया लेकर आए। तय हुआ कि हम घोषणा पत्र नहीं, गारंटी देते हैं कि ये काम करेंगे। दिल्ली में गारंटी दी, पूरा किया। पंजाब में गारंटी दी, वह पूरी कर रहा हूं। एक साल 5 माह ही पूरे हुए है।
–रोजगार (Job) की गारंटी पूरी की है और लगातार कर रहे हैं। बिजली की गारंटी से बीजेपी (BJP)को सबसे ज्यादा करंट लगता है।
-आप ने पंजाब में वादा किया था कि दिल्ली की तरह बिल जीरो कर रहे हैं। भाजपा पूछ रही थी कि पैसे कहां से आएंगे। हमने इन्हीं भ्रष्टाचारियों को पकड़ा और आज 90 प्रतिशत लोगों के बिल जीरो आ रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: BSP कर्मचारी कृष्ण कुमार पाटिल डॉक्टरेट ऑफ लिटरेचर से विभूषित
-इसीलिए आज छत्तीसगढ़ में बात करने आए हैं। जो करते हैं, वही कहते हैं। हम जुमले नहीं बनाते हैं। इसकी फैक्ट्री भाजपा के पास है। 15 लाख और काला धन (Black Money) का जुमला सबको याद है।
-पंजाब में एमएलए (MLA) की पेंशन (Pension) बंद कर दी है। जितनी बार एमएलए बनते थे, उतनी पेंशन लेते थे। सेवा की पेंशन नहीं होती है। सिर्फ एक ही पेंशन मिलती है। लाखों रुपए बचाया।
-शिक्षा की गारंटी: दिल्ली में आज यही पहचान है। रिजल्ट अच्छे आ रहे हैं। पिछली बार से इस बार ढाई लाख नए बच्चे सरकारी स्कूलों में आ गए। शिक्षक सिंगापुर (Singapore), फीनलैंड (Feenland) ट्रेनिंग के लिए गए।
–भ्रष्टाचारमुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी भी दिया गया है। अगर, कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना। जेब में हाथ डालना और फोन निकालकर फोटो खींचकर हेल्पलाइन नंबर पर भेज दीजिए। आज 300 से ज्यादा लोग जेल में हैं।
-आज हम बिजली फ्री कर रहे हैं तो भाजपा बोलती है कि ये रेवड़ी है। तो भाजपा ये बता दे कि 15 लाख का पापड़ कहां है। 15 लाख की रकम लिखते-लिखते स्याही सूख जाती है।
-अब तो शक ये भी है कि चाय बनाने आती भी है या नहीं। सारा देश बेच दिया। तेल, भेल, एलआइसी, रेल, एयरपोर्ट तक बेच दिया है। खरीदा क्या मीडिया…। एमएलए खरीदते हैं। यह काम आता है। आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है।
-एक डाकू का किस्सा सुनाते हुए कहा-पूरा घर लूटने के बाद डाकू दूल्हन को 100 रुपए तोहफा में देकर जाता है। कुछ ऐसा ही साढ़े 4 साल तक देश में हो रहा है और आखिरी में कुछ छिलन दे दिया जाता है।