Suchnaji

बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी बिजली की आंख-मिचौली से परेशान, सीजीएम के पास पहुंचा BIDU

बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी बिजली की आंख-मिचौली से परेशान, सीजीएम के पास पहुंचा BIDU
  • मुख्य महाप्रबंधक के द्वारा यह जानकारी दी गई कि बिजली आपूर्ति की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व में ही विभिन्न सेक्टरों में 20 ट्रांसफार्मर का 500 केवीए से लेकर 800 केवीए तक अपग्रेड किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL- Bokaro Steel plant) के कर्मचारी टाउनशिप की समस्याओं से परेशान हो गए हैं। खासतौर से बिजली संकट गहराता जा रहा है। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (Bokaro Steel Diplomatic Workers Union ) (BIDU) का प्रतिनिधि मंडल लो वोल्टेज और वोल्टेज फ्लकचुएशन की समस्या को लेकर मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवा कुंदन कुमार से मिला। कर्मचारियों से संबंधित एक मांग पत्र दिया गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन योजना 1995: आपका पैसा PF ट्रस्ट में जमा होता है या नहीं, यह जान लें, वरना EPFO…

जानिए कर्मचारियों की मांग

1) सभी सेक्टरों में वोल्टेज fluctuation और low वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए सेक्टरों में आवश्यकता अनुसार सब स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाए।

2) विभिन्न सेक्टरों में किसी फेज में ज्यादा क्वार्टर हैं तो किसी फेज में कम। इसको ठीक करते हुए लोड डिस्ट्रीब्यूशन को सही तरीके से किया जाए।

3) तीनों पालियों में इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस के लिए कर्मचारी तैनात किए जाएं।

4) बरसात के मौसम से पहले पेड़ों की टहनियों जो विद्युत आपूर्ति में बाधा पहुंचा सकती है, उनकी छटनी की जाए।

5) बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जाए।

ये खबर भी पढ़ें : राउरकेला स्टील प्लांट ने बनाया चकाचक शौचालय, कार्मिकों को बड़ी राहत

जानिए सीएम ने क्या आश्वासन दिया

मुख्य महाप्रबंधक के द्वारा यह जानकारी दी गई कि बिजली आपूर्ति की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पूर्व में ही विभिन्न सेक्टरों में 20 ट्रांसफार्मर का 500 केवीए से लेकर 800 केवीए तक अपग्रेड किया गया है। इसके साथ ही सेक्टर 2 और सेक्टर 3 में नए सब स्टेशन बनाए गए हैं, जिससे कि वहां के लोगों को बहुत हद तक फायदा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: बोकारो जनरल हॉस्पिटल में 4 नए एम्बुलेंस की सौगात, ये है हेल्पलाइन नम्बर

यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने इन कार्यों के लिए मुख्य महाप्रबंधक एवम विद्युत अनुरक्षण विभाग की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब बाकी बचे हुए सेक्टरों में भी जल्द से जल्द लो वोल्टेज और वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या के समाधान के लिए नए सब स्टेशनों की स्थापना की जाए। जिससे कि कर्मचारियों के घरों में होम अपलायेंस सुरक्षित रह सके। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संयुक्त महामंत्री प्रेमनाथ राम, संजय कुमार,सिद्धार्थ सेन,राजीव उरांव, उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: Bhilai Steel Plant में अब साल भर वोकेशनल ट्रेनिंग, देश के किसी भी राज्य के स्टूडेंट्स को सीधा फायदा

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117