Bokaro Steel Plant News: बेस्ट इम्प्लाई ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड, पहचानिए चेहरा

  • अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस सफलता में कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार का भी बहुत बड़ा योगदान है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। जनवरी 2024 के लिए बेस्ट इम्प्लाई ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड का आयोजन मानव संसाधन विभाग के रिट्रीट में किया गया, जिसमे बीएसएल के विभिन्न विभागों के कुल आठ 08 कर्मचारियों को उनके कार्य में विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :BSP एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन की गुटबाजी में उलझा डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण

इस समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन ) राजन प्रसाद  के साथ विभागाध्यक्ष समेत अन्य वरीय अधिशासी उपस्थित थे।

अधिशासी निदेशक (संकार्य) ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस सफलता में कर्मचारियों के साथ साथ उनके परिवार का भी बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने रोज़ के कार्यों के अलावा नित नए चुनौतियों को स्वीकारना चाहिए तथा बोकारो स्टील प्लांट के  विकास को और तेज  गति से चलाना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें :BSP एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन की गुटबाजी में उलझा डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण

अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) ने पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका योगदान अति सराहनीय है। कार्य कितना ही चुनौतिपूर्ण क्यों न हो सुरक्षा सर्वोपरि है और उसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए. कर्मचारियों तथा उनके परिजनों ने भी अपने अनुभव वीडियो क्लिप के दवारा साझा किये और इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: ठेका मजदूरों ने शोषण पर दहाड़ा, प्रोडक्शन ठप करने की धमकी, पढ़िए डिटेल

कार्यक्रम के आरम्भ में रीतिका शुक्ला वरीय प्रबंधक (कार्मिक-सांकर्य) ने अपने स्वागत भाषण द्वारा सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सिबिल सिंह प्रबंध प्रशिक्षु (कार्मिक- संकार्य) ने किया। कार्यक्रम का समापन अविनाश झा उपमहाप्रबंधक (कार्मिक-संकार्य) के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: ठेका मजदूरों ने शोषण पर दहाड़ा, प्रोडक्शन ठप करने की धमकी, पढ़िए डिटेल