- भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के एक गुट ने प्रबंधन को दिया मांग पत्र।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन (Bhilai Steel Plant SC-ST Imp Association) एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) के तालमेल से डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा भिलाई टाउनशिप में लगाई गई। 14 अप्रैल 2023 को अम्बेडकर जयंती पर भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज अनिबर्नदास गुप्ता ने उद्घाटन किया था। अब इसका सौंदर्यीकरण का कार्य रोक दिया गया है। एसोसिएशन में गुटबाजी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के एक गुट के महासचिव सतोष ठाकुर का कहना है कि बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा परिसर का शौदर्यीकरण कार्य चल रहा था, उसे कुछ कुछ लोगों के द्वारा आईआर विभाग में आवेदन देकर रुकवा दिया गया है।
प्रतिमा के डायरेक्शन में फेर बदल करने का प्रयास किया जा रहा है, उसे अम्बेडकर के अनुयायी स्वीकार नहीं करेंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई (Bhilai Steel Plant SC-ST Imp Association Bhilai) ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन (Bhilai Steel Plant Management) को प्रतिवेदन देकर अवगत कराया। शौदर्यीकरण कार्य रुकावट के कारण भिलाई दुर्ग सामाजिक व धार्मिक सस्था प्रमुखों व अम्बेडकर अनुयायियों में आक्रोश की भावना व्याप्त हो रही है, जो कभी धरना प्रदर्शन के रूप में बाध्य हो सकती है।
संतोष ठाकुर ने बताया 14 अप्रैल डाक्टर बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती समारोह के पूर्व शौदर्यीकरण कार्य पूर्ण करने की मांग है। प्रतिवेदन औद्योगिक संबंधि विभाग आइआर के वरिष्ठ प्रबधक रोहित हरित को सौंपा गया है। इस दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद रामटेके गुट से कार्यकारी अध्यक्ष दीनानाथ प्रसाद, महासचिव सतोष ठाकुर, उपाध्यक्ष किशोर कन्नौजे, प्रतिनिधि सदस्य नेत्रपाल उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें : BIG NEWS: भिलाई स्टील प्लांट को मिली 65वीं रिफ्रैक्टरी संचालन समिति बैठक की मेजबानी