- शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लगभग 309 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग (Sports and Civic Facilities Department) के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 2024 का शुभारंभ हो गया। शिविर का उद्घाटन एमकेएम स्टेडियम (MKM Stadium) में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार ने किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआर के सुधांशु, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एके अविनाश, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा -जे जी ओ एम) अनुपम शी, सहायक महा प्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएँ) एस रजक समेत अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, मीडिया कर्मी, बच्चे तथा अभिभावक उपस्थित थे।
उद्घाटन के पश्चात रजक ने बच्चों तथा अभिभावकों को 3 जून तक चलने वाली इस शिविर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लगभग 309 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है।
बच्चों को 12 अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षकों द्वारा शिविर के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फ़ुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वालीबाल, शतरंज एवं तीरंदाजी शामिल हैं। इन खेलों के प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिए जाएंगे जहां समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 3 जून तक चलेगा।
ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ न्यूज: राज्य पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन 9 जून तक