Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, मजदूर लहूलुहान, ICU में भर्ती

Breaking News Accident in Bhilai Steel Plant Worker in ICU Gate Pass of RED Work in RMP 2 3
  • आरएमपी 2 के लाइम किल्न-1 ए में कार्य के दौरान 52 वर्षीय ठेका मजदूर यशवंत मरकाम के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। मंगलवार भोर में मजदूर हादसे की चपेट में आ गया है। जख्मी मजदूर का मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार कराया गया। गहरी चोट होने की वजह से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, जहां आइसीयू भर्ती किया गया है।

आरएमपी 2 के लाइम किल्न-1 ए में कार्य के दौरान 52 वर्षीय ठेका मजदूर यशवंत मरकाम के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। सब्बल से ब्रिक्स निकालते समय हादसा हुआ। चोट गहरी होने से वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद मजदूरों ने प्रबंधन को जानकारी दी। एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया।

Vansh Bahadur

जेबी ट्रेडर्स के वर्कर के चोटिल होने की खबर लगते ही बीएसपी के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सेफ्टी में कहां चूक हुई, इसको लेकर मंथन चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: वेज रिवीजन, ग्रेच्युटी और बकाया एरियर पर केंद्रीय श्रमायुक्त ने बुलाई मीटिंग, मैनेजमेंट-यूनियन 9 सितंबर को होंगे आमने-सामने

जख्मी मजदूर का बयान आने से स्पष्ट होगी तस्वीर

वहीं, बीएसपी के कुछ कार्मिकों का कहना है कि सोमवार को नाइट शिफ्ट में कार्य पर पहुंचे यशवंत मरकाम अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहे थे, तभी ब्रिक्स चेहरे पर गिर गई, जिससे चोट लगी। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जख्मी मजदूर का बयान आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बताया जा रहा है कि यहां पिछले 10 दिन से कार्य चल रहा है। 2 माह तक और कार्य होने की संभावना है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: अपना बाजार, हेल्थ सेंटर, स्कूल लीजिए लाइसेंस पर, SAIL BSL में आवेदन शुरू, पढ़ें लिस्ट

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: वित्तीय वर्ष के अंत तक Bhilai Steel Plant में घटेंगे 25% ठेका मजदूर, इस्पात मंत्रालय ने दिया लक्ष्य