- आरएमपी 2 के लाइम किल्न-1 ए में कार्य के दौरान 52 वर्षीय ठेका मजदूर यशवंत मरकाम के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। मंगलवार भोर में मजदूर हादसे की चपेट में आ गया है। जख्मी मजदूर का मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार कराया गया। गहरी चोट होने की वजह से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, जहां आइसीयू भर्ती किया गया है।
आरएमपी 2 के लाइम किल्न-1 ए में कार्य के दौरान 52 वर्षीय ठेका मजदूर यशवंत मरकाम के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। सब्बल से ब्रिक्स निकालते समय हादसा हुआ। चोट गहरी होने से वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद मजदूरों ने प्रबंधन को जानकारी दी। एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया।
जेबी ट्रेडर्स के वर्कर के चोटिल होने की खबर लगते ही बीएसपी के उच्चाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सेफ्टी में कहां चूक हुई, इसको लेकर मंथन चल रहा है।
जख्मी मजदूर का बयान आने से स्पष्ट होगी तस्वीर
वहीं, बीएसपी के कुछ कार्मिकों का कहना है कि सोमवार को नाइट शिफ्ट में कार्य पर पहुंचे यशवंत मरकाम अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहे थे, तभी ब्रिक्स चेहरे पर गिर गई, जिससे चोट लगी। इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जख्मी मजदूर का बयान आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बताया जा रहा है कि यहां पिछले 10 दिन से कार्य चल रहा है। 2 माह तक और कार्य होने की संभावना है।