Breaking News: वेज एग्रीमेंट को लेकर SAIL NJCS बैठक 11 मार्च को

  • सेल (SAIL) प्रबंधन और नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री-एनजेसीएस (NJCS) की बैठक की तारीख घोषित कर दी गई है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। सेल (SAIL) प्रबंधन और नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री (National Joint Committee for Steel Industry)-एनजेसीएस (NJCS) की बैठक की तारीख घोषित कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : इंटर स्टील प्लांट कबड्डी चैंपियनशिप 2024: बोकारो में भिलाई स्टील प्लांट को मिली जीत

11 मार्च को बैठक का शेड्यूल सार्वजनिक कर दिया गया है। एनजेसीएस नेताओं को वाट्सएप के माध्यम से यह संदेश दे दिया गया है। सोशल मीडिया पर तेजी से मैसेज वायरल हो रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट में Apex Committee Meeting, पढ़िए डिटेल

वाट्सएप पर ही मीटिंग का एजेंडा भी बता दिया गया है। सेल कारपोरेट आफिस के सीजीएम (कार्मिक) एमआर रथ की ओर से मैसेज जारी किया गया है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि एमओयू (2017 वेतन संशोधन) के मुद्दों पर समिति की अगली बैठक 11 मार्च 2024 को सुबह 11.00 बजे नई दिल्ली में होगी। बैठक स्थल का विवरण अलग से साझा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Crime News: भिलाई के सेक्टर 1 में युवक पर कटर से जानलेवा हमला

बता दें कि 1 जनवरी 2017 से सेल कर्मचारियों का वेतन समझौता अधूरा है। एमओयू साइन होने के बाद भी आज तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। यहां तक कर्मचारियों को 39 माह का बकाया एरियर भी नहीं मिल सका है। इसकी रकम को लेकर सेल कर्मचारी भड़के हुए हैं। इंटक, सीटू, एटक, एचएमएस ने संयुक्त रूप से सेल में हड़ताल का नोटिस दिया था। केंद्रीय श्रमायुक्त के यहां सेल प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई थी।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल प्रोडक्शन

प्रबंधन की तरफ से कहा गया था कि मामला हल किया जाएगा। इसके बाद ढाई का माह समय दिया गया था। इस आश्वासन के बाद यूनियनों ने 29-30 जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया था। इसके बाद यूनियनों ने प्रबंधन को चेतावनी पत्र दिया था कि अगर, ढाई माह के भीतर मामले हल नहीं किए गए तो हड़ताल पर कर्मचारी जाएंगे। इसी को लेकर प्रबंधन ने वार्ता के लिए बैठक बुलाई है। 11 मार्च को सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी। अब देखनी वाली बात यह है कि इस बैठक का कोई नतीजा निकलता है या पिछली बैठकों की तरह बेनतीजा ही समाप्त होती है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: महिला कर्मचारियों का कॅरियर संवारने आई ‘शक्ति आन्या