Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व कर्मी के बेटे की चाकू से हत्या, बर्थ डे मनाए गए थे ढाबा

Breaking News: Son of former worker of Bhilai Steel Plant murdered with knife
  • सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर प्रशांत ने ली अंतिम सांस। घर में कोहराम मचा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इंस्ट्रूमेंटेशन डिपार्टमेंट से रिटायर्ड विधान चंद्र तिवारी के बेटे पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी है। ढाबे पर दोस्त का बर्थ डे मनाए गए युवक पर 8-10 युवकों ने घेरकर पहले पिटाई की, फिर चाकू से वार कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: सबसे अधिक उत्पादन लागत दुर्गापुर और सबसे कम बोकारो स्टील प्लांट का, लेकिन मुनाफा कम, BAKS ने खोली पोल

जख्मी हालत में सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर 3.30 बजे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां हालत लगातार खराब हो रही थी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के कार्मिक गाएंगगे हिंदी और गैर हिंदी में गाना, आप जरूर आना

पूर्व बीएसपी कर्मी के बेटे प्रशांत तिवारी अपने दोस्तों के साथ सोमनी स्थित हमारा ढाबा पर बर्थ डे पार्टी मनाए गए थे। सोमवार रात करीब 10.30 बजे आधा दर्जन लोग भिलाई से रवाना हुए थे। भोर में करीब 4 बजे बदमाशों ने हमला किया। एक आरोपित को पकड़ लिया गया है। रुआबांधा बस्ती का आरोपित बताया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान

जख्मी युवक का सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) में करीब 4 से 5 घंटे तक ऑपरेशन चला। धमनी कट जाने से रक्त का रिसाव लगातार हो रहा था। डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए थे। 30 वर्षीय प्रशांत अपने पिता के साथ रिसाली के मैत्रीकुंज में रहता था। किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। वर्क फ्रॉम होम करता था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के अग्निशमन विभाग में शामिल 6 नवीन फोम टेंडर

बताया जा रहा है कि ढाबे पर अचानक से हुए हमले का विरोध करने पर ढाबा पर काम कर रहे कर्मचारियों पर भी चाकू रख दिया गया था। प्रशांत का एक हाथ लगभग कट चुका था। शरीर पर चाकू के तीन वार थे।

ये खबर भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी करने वाले 2 प्रबंधकों संग 3 को 3 साल की सजा