- तुलाराम बेहेरा ने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अवॉर्ड दिया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात सयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत, उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए, पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार दिया जाता है।
कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (Coke Oven and Coal Chemical Department) में कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सीओ-सीसीडी के सभागार में किया गया। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) तुलाराम बेहेरा थे।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर और न्यूनतम पेंशन पर EPFO का आया सीधा जवाब
तुलाराम बेहेरा ने शिरोमणि पुरस्कार (Shiromani Award) समिति द्वारा अनुशंसित, इंजीनियरिंग असोसिएट (बैटरी आपरेशन) भारद्वाज राणा एवं इंजीनियरिंग असोसिएट (इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस) देवल सिंह भुआर्या को सितम्बर 2024 के लिए, कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। इसके अंतर्गत विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अधिकारियों की पत्नी पहुंचीं भिलाई स्टील प्लांट, ये क्या हो गया श्रीमान
तुलाराम बेहेरा ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने, सभी विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, लगन से कार्य करते रहने तथा अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में दक्ष करने के लिए प्रेरित किया। तुलाराम बेहेरा ने रख-रखाव का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी और उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
इस समारोह में कोक ओवेन एवं सीसीडी के अनुभाग प्रमुख महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) एमएस नायक, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) एसबी पाटिल, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) टीके मुखर्जी, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) बीसी मंडल, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) डीके सामंतराय, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) अतुल गोस्वामी, महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) पीएम राजेंद्र कुमार, सहायह महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) सुनील गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक (सीओ-सीसीडी) प्रदीप कुमार वर्मा व अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपास्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: सेक्टर एरिया में 23 नवंबर तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानिए समय
सभी अधिकारियों ने, पुरस्कार विजेताओं के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी मारेपल्ली तन्मयी द्वारा किया गया एवं अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी एमएम श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।