सूचनाजी न्यूज,भिलाई। बीएसपी (SAIL – Bhilai Steel plant) के एमआरडी विभाग में फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड के अंतर्गत कार्य करने वाले एचएसएलटी ठेका श्रमिक एवं अन्य ठेका श्रमिकों को एनजेसीएस की बैठक में निर्धारित 1400 रुपये एडब्ल्यूए की राशि नहीं मिल पा रही है।
बीते 8 फरवरी 2024 को एनजेसीएस की बैठक में इसका निर्धारण हुआ था। जबकि सेल के द्वारा निर्धारित 2300 रुपए एडब्ल्यूए दिया जा रहा है। ठेका श्रमिकों ने स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (Steel Contract Labour Union INTUC) के कार्यालय में आकर अपनी समस्या अध्यक्ष संजय कुमार साहू को अवगत कराया एवं आवेदन दिया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड



एचएसएलटी ठेका श्रमिक एवं अन्य ठेका श्रमिक एमआरडी के अंतर्गत ही स्क्रैप कलेक्शन का कार्य एफएसएनएल में सीआईए कंपनी के अंतर्गत कार्य करते हैं।
अध्यक्ष संजय साहू ने कहा की एडब्ल्यूए की राशि पूरे सेल (SAIL) के अंतर्गत प्रोजेक्ट को छोड़कर सभी ठेका श्रमिकों को मिलनी है इसके लिए भिलाई इस्पात संयंत्र एवं एफएसएनएल प्रबंधन से चर्चा की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा एवं ठेका श्रमिकों को मार्च 2024 से 1400 रूपये दिलाई जाएगी।
अन्य ठेका श्रमिकों ने मांग की सींटरिंग प्लांट 3 ब्लास्ट फर्नेस, ओएचपी के ठेका श्रमिकों ने कहा कि ठेका श्रमिकों को रेस्ट करने के लिए रेस्ट रूम की सुविधा नहीं है ठेका श्रमिकों को मजबूरी वश कहीं पर भी खाना खाने के पश्चात बैठकर आराम करना पड़ता है। अध्यक्ष संजय साहू ने कहा इस विषय पर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से चर्चा की जाएगी और ठेका श्रमिकों के लिए उचित रेस्ट रूम की व्यवस्था करवाई जाएगी।
बैठक में सीपी वर्मा दीनानाथ सिंह सार्वा, मनोहर लाल आर दिनेश गुरुदेव साहू जसबीर सिंह रिखी राम साहू देवेंद्र कुमार कान्हा रामू कुलेश्वर कुमार डामन लाल साहू, नारायण, सुरेश दास टंडन एवं संतोष कुमार एमआरडी के एचएसएलटी ठेका श्रमिक एवं अन्य श्रमिक एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।