Suchnaji

SAIL एरियर, बोनस, RFID को लेकर BSP कर्मचारी फिर आए सड़क पर

SAIL एरियर, बोनस, RFID को लेकर BSP कर्मचारी फिर आए सड़क पर
  • 8 यूनियनों ने भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पर आज सुबह विरोध-प्रदर्शन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के कर्मचारी 29-30 जनवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं। आधा-अधूरा वेतन समझौता, बकाया एरियर, बोनस, एलाउंस, ठेका मजदूरों के वेतन समझौता आदि को लेकर कर्मचारी आक्रोशित हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL News: BSP के ठेका श्रमिकों को चाहिए ये सबकुछ, 20 को  Bhilai में प्रदर्शन, पढ़िए मांगों की फेहरिस्त

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

तमाम विषयों को लेकर कर्मचारियों में दम भरने के लिए 8 यूनियनों ने भिलाई स्टील प्लांट के बोरिया गेट पर आज सुबह विरोध-प्रदर्शन किया। सीआइएसएफ जवानों के साथ पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। बीएसपी आइआर विभाग के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। ड्यूटी जा रहे कर्मचारियों को हड़ताल से संबंधित पर्चे बांटे गए।

ये खबर भी पढ़ें :  गुरु घासीदास जयंती 2023: सतनामी समाज के साथ पूर्व CM भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र ने किया पूजा, EVM पर कही ये बात

वहीं, प्रबंधन ने भी प्रदर्शन से जाम लगने की आशंका को देखते हुए बीती रात ही कर्मचारियों-अधिकारियों को मैसेज करा दिया था कि सेंट्रल एवेंन्यू से ड्यूटी आएं। बोरिया गेट का मार्ग छोड़ दें।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL News: BSP के ठेका श्रमिकों को चाहिए ये सबकुछ, 20 को  Bhilai में प्रदर्शन, पढ़िए मांगों की फेहरिस्त

प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन विरोधी नारेबाजी की गई। प्रबंधन को चेतावनी दी गई है कि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आक्रोश उत्पादन तक दिखने लगेगा। प्रदर्शनकारियों की जुबां पर बायोमेट्रिक और आरएफआइडी भी था। हर कोई इसका विरोध करता दिखा। कर्मचारी यूनियन नेताओं का कहना था कि प्रबंधन कर्मचारियों के मसले को हल कर नहीं रहा है। अब ऐसे-ऐसे हथकंडे अपना रही है कि कर्मचारी आक्रोशित हो जाएं। निश्चित रूप से कर्मचारियों का गुस्सा हड़ताल में दिखेगा।

ये खबर भी पढ़ें :  UPI लेनदेने में लंबी छलांग, लोकसभा में सरकार ने दिए ये आंकड़े

वहीं, संयुक्त यूनियन का कहना है कि कर्मचारी हड़ताल के समर्थन दे रहे हैं। हर कोई प्रबंधन तक हड़ताल के माध्यम से अपनी बात पहुंचाना चाह रहा है। इस बार की हड़ताल सफल होगी। खासतौर से यूनियन के पदाधिकारियों को भी मैसेज दिया गया है कि वे अपने-अपने विभागों में कर्मचारियों को एकजुट करें।

ये खबर भी पढ़ें :  DNB Day 2023: राउरकेला जनरल हॉस्पिटल के डाक्टरों को DIC ने दिया मंत्र, ये भी हुआ…

प्रदर्शन करने वालों में सीटू से जेपी त्रिवेदी, डीवीएस रेड्‌डी, अशोक खातरकर, सविता मालवीय, एचएमएस से प्रमोद कुमार मिश्र, हरिराम यादव, आदित्य माथुर, देव सिंह चौहान, वंश गोपाल और ठेका यूनियन से लखविंदर सिंह, इंटक से वंश बहादुर सिंह, पूरन वर्मा, रेशम राठौर, एसके बघेल, इस्पात श्रमिक मंच से राजेश अग्रवाल, शेख महमूद, एक्टू से श्यामलाल साहू, एटक से विनोद कुमार सोनी, लोइमू से सुरेंद्र मोहंती आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें :  Rourkela Steel Plant के हॉट स्ट्रिप मिल-2 को मिला CE मार्किंग सर्टिफिकेट, Europe में बिकेगा SAIL का स्टील