Suchnaji

BSP ने चलाया Bhilai Township की सड़कों से ठेले हटाने का अभियान, कब्जेदारों से भिड़ंत

BSP ने चलाया Bhilai Township की सड़कों से ठेले हटाने का अभियान, कब्जेदारों से भिड़ंत
  • प्रवर्तन विभाग द्वारा कब्जेदारों, भू माफियाओं और दलालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने Road Safety तथा नागरिकों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए अभियान चलाया। ट्रैफिक पुलिस-बीएसपी ने संयुक्त अभियान चलाकर कब्जेदारों, ठेले, खोमचो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए हटाया गया तथा चेतावनी दी गई। तीन ठेला, एक चाय स्टाल, 2 सब्जी दुकान बन्द कराकर फील्ड से हटवाये गया।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में बदमाशों का बढ़ा मनोबल, सिर पर फोड़ी दारू की बोतल, चाकूबाजी

सीजनल लायसेंस धारी (Seasonal License Holder) गन्ना दुकान पीछे करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान कुछ वाद-विवाद भी हुए। सिविल पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति में इसे सुलझा लिया गया। रिसाली सेक्टर (Risali Sector) में अवैध कब्जेधारी से दो आवास खाली करवाकर रख रखाव कार्यालय को सौंपा गया। प्रवर्तन विभाग (Enforcement Department)  द्वारा कब्जेदारों, भू माफियाओं और दलालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई में एक और हादसा, ट्रक ने XUV को मारी टक्कर, 4 लोग थे कार मे

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117