बीएसपी के आवासों को दलाल किराए पर चला रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नगर सेवाएं विभाग का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट भिलाई स्टील प्लांट को सुर्खियों में बनाए हुए है। कब्जेदारों की नाक में दम करने वाले डिपार्टमेंट के मुखिया केके यादव की सक्रियता से कब्जेदारों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं। एक के बाद एक कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
कब्जेधारियों तथा दलालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए पांच बीएसपी आवास खाली करवाया गया, जिनमे एक आवास सेक्टर-08, दो आवास रिसाली सेक्टर तथा दो आवास मरोदा सेक्टर के थे। अभी टाउनशिप के कई सेक्टर में नगर सेवाएं विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। कब्जेधारी, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध FIR भी दर्ज किया जा रहा है।
प्रवर्तन अनुभाग द्वारा सेक्टर-06 में आवास क्रमांक-7L/38/6 तथा 7M/38/6 को अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाकर मेंटेनेंस कार्यालय को सौंपा गया। एक आवास खाली करवाकर आवंटित लाइसेंसधारी को सौंपा गया। आवास संख्या 28B तथा 28C, K पॉकेट, मरोदा सेक्टर को अवैध कब्जेधारी से खाली करवाया गया। आवास 2F/56/08 खाली कराया गया।
आवासों में रहने वाले कब्जेधारी तथा उनसे वसूली करने वाले दलालों के विरुद्ध विभाग द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाया जाएगा। किसी भी दलाल, अवैध कब्जेधारी तथा भू माफिया द्वारा सरकारी/सार्वजनिक/राष्ट्रीय संपति का खरीद बिक्री, अवैध रूप से कब्जा करना, दुरुपयोग, अवैध निर्माण अपराध है। इन अपराध में सजा का प्रावधान है।
प्रवर्तन विभाग नागरिकों, छात्रों से अपील करता है कि बीएसपी अपने क्वाटर्स को किराया में नहीं देता है। इसी प्रकार बीएसपी अपनी भूमि का विक्रय नहीं करता है। यदि बीएसपी भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण घर, दुकान, कॉम्प्लेक्स इत्यादि बनाया गया या अवैध कब्जा किया गया तो बीएसपी द्वारा निर्माण को हटाने के साथ-साथ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज करवाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला
इसी प्रकार अवैध ठेले, खोमचे, दुकान लगाने वालों को हटाने के साथ, उनके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवावदेही उनकी स्वयं की होगी। कब्जेधारियों, दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध प्रवर्तन विभाग द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रखने का दम भरा जा रहा है।