CBSE 10th-12th Result 2025: भिलाई इस्पात संयंत्र के स्कूलों का शानदार रिजल्ट, पढ़ें डिटेल

CBSE 10th-12th Result 2025: Excellent results of Bhilai Steel Plant schools, read details
  • 10वीं बोर्ड में बीएसपी के दो विद्यालयों से 480 छात्र उपस्थित हुए और 98.96% उत्तीर्णता दर्ज की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित शैक्षणिक सत्र 2024-25 के 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) (SAIL – Bhilai Steel plant) द्वारा संचालित विद्यालयों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में अपना स्थान मजबूत किया है।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए पूंजी जुटाने को बढ़ाने के लिए स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी योजना के विस्तार को अधिसूचित किया

Vansh Bahadur

कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बीएसपी के दो माध्यमिक विद्यालयों, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 (एसएसएस-10) और सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-7 (एसएसएस-7) से कुल 487 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 92.81% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। इनमें 312 छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की, और 15 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 90% से अधिक अंक अर्जित किए।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें: BSL DIC कर्मचारियों से सेल्फ डेवलपमेंट, बेस्ट प्रैक्टिसेज, डिजिटलाइजेशन और AI पर रूबरू

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेक्टर-10) की तनवीर अफशान ने मानविकी में 94.80% के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, जबकि ओजस्वी साहू (94.60%, गणित) और सौम्या यादव (94.40%, मानविकी) भी दूसरे व तीसरे स्थानों पर रहीं। गृह विज्ञान विषय में 10 छात्रों ने 100% अंक प्राप्त किए तथा एक छात्र ने बिजनेस स्टडीज में पूर्ण अंक अर्जित किए।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को नई सौगात दी बीएसपी के भावी डायरेक्टर इंचार्ज ने, पढ़ें

कक्षा 12वीं के मेरिट में आने वाले अन्य प्रमुख छात्र रहे मान्या गुप्ता (93.00% बायोलॉजी), कनिका देवांगन (92.40% बायोलॉजी), यशिका शर्मा (92.20% बायोलॉजी), कुणाल देवांगन (92.00%, गणित), आराध्या साहू (91.40% गणित), शुभम रेड्डी (91.00% गणित), आर्यन प्रसाद (90.80% गणित), अचल ठाकुर (90.80% बायोलॉजी), अनन्या घोष (90.80% मानविकी), एसएसएस-10 से थे वहीँ नौशाबा नाज़ (91.20% कॉमर्स), पाखी सिंह (91.00% मानविकी) और अनन्या अग्निहोत्री (90.40% कॉमर्स) एसएसएस-7 से।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो इस्पात संयंत्र में रोको-टोको अभियान, धरे गए कर्मचारी-अधिकारी

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 में कुल 272 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 243 उत्तीर्ण हुए, वहीं एसएसएस-7 में 215 छात्र उपस्थित हुए और 159 उत्तीर्ण हुए, जिससे दोनों विद्यालयों का समग्र प्रदर्शन प्रभावशाली रहा।

ये खबर भी पढ़ें: रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन 140 किमी के प्रोजेक्ट को मंजूरी, SAIL BSP की है रावघाट में लौह अयस्क खदान

कक्षा 10वीं के परिणाम भी समान रूप से उल्लेखनीय रहे, जिसमें बीएसपी के दो विद्यालयों से 480 छात्र उपस्थित हुए और 98.96% उत्तीर्णता दर्ज की गई। 30 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जो इन संस्थानों की शैक्षणिक अनुशासन की पुष्टि करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: 20 मई हड़ताल: इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट ने कर्मचारियों को दी चेतावनी, काम नहीं तो वेतन नहीं, नहीं मिलेगी छुट्टी

अक्षत नायक (97.80%), कीर्ति ठाकुर (97.60%), और अर्षित दुबे (95.80%) कक्षा 10वीं की मेरिट सूची में अग्रणी रहे। SSS-10 ने 100% पास प्रतिशत के साथ फिर उत्कृष्टता की छवि प्रस्तुत की, जहाँ 273 में से 267 छात्र उत्तीर्ण हुए।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में मरीज की जान थी खतरे में, पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 40 मिनट में पहुंचाया रायपुर हॉस्पिटल

कक्षा 10वीं के परिणामों मे उत्तम प्रदर्शन दर्ज करने वाले शीर्ष छात्र रहे- भूपेश देशमुख (95.40%), के. सुदर्शन रायडू (94.20%), अथर्व शर्मा (93.40%), सुजल पटेल (93.20%), दीपाली वर्मा (93.20%), समृद्धि धीमान (93.00%), सौम्या डडसेना (93.00%), शौर्य तिवारी (92.80%), श्रेयश विश्वकर्मा (92.80%), आश्रिता कुमार (92.60%), उदुमु गुणवर्धन (92.40%), वैष्णवी यादव (91.80%), अनुष्का विश्वकर्मा (91.60%), सृष्टि राय (91.20%), संजीवनी वर्मा (91.00%), समीक्षा झा (91.00%), अर्णव भगत (90.80%), दिव्या चौहान (90.80%), सुदीक्षा दास (90.60%), प्रीतम प्रधान (90.60%), सेजल देवांगन (90.60%), श्रेया पांडे (90.40%), सृष्टि राय (90.00%), हिमांशी ठाकुर (90.00%), और शिफा फातिमा कुरैशी (90.00%) ये सभी एसएसएस-10 से। वहीं एसएसएस-7 से दीपक निषाद (95.40%) और अभय मौर्य (91.40%) प्रमुख रहे।

ये खबर भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में 5वां स्थान प्राप्त कर  BSP CGM की पुत्री सोनाक्षी दास ने रचा शैक्षणिक कीर्तिमान

भिलाई इस्पात संयंत्र समूह (Bhilai Steel Plant Group) ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी और शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अभिभावकों के निरंतर सहयोग एवं मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। ये परिणाम बीएसपी के शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता, समर्पण एवं समग्र छात्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: अगले माह एरियर्स के साथ नया बेसिक-महंगाई भत्ता का भुगतान होगा शुरू, पढ़ें BSP संयुक्त यूनियन मीटिंग का डिटेल