CCI ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को दी ओरिएंट सीमेंट की 72.8% तक की हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंजूरी

CCI approves Ambuja Cements Limited to acquire up to 72.8% stake in Orient Cement Limited
विनिर्माण सुविधाएँ देवापुर (तेलंगाना), चित्तपुर (कर्नाटक) और जलगाँव (महाराष्ट्र) में है। वितरण भारत के 10 राज्यों में है।
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 72.8% तक की हिस्सेदारी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट (ओपीसी), पॉज़्ज़ोलोना पोर्टलैंड सीमेंट (पीपीसी) और पॉज़्ज़ोलोना कम्पोजिट सीमेंट (पीसीसी) सहित ग्रे सीमेंट के निर्माण और बिक्री करता है।
अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (अपनी सहायक कंपनियों सहित) पूरे भारत में 22 एकीकृत सीमेंट संयंत्रों के साथ-साथ 10 बल्क सीमेंट टर्मिनल और 21 ग्राइंडिंग इकाइयों का संचालन करता है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड

ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड ( टारगेट ) पीपीसी और ओपीसी सहित ग्रे सीमेंट के निर्माण के व्यवसाय में शामिल है। इसकी तीन विनिर्माण सुविधाएँ देवापुर (तेलंगाना), चित्तपुर (कर्नाटक) और जलगाँव (महाराष्ट्र) में हैं और इसका वितरण भारत के 10 राज्यों में है।

ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित

प्रस्तावित लेनदेन में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

चरण 1 : अधिग्रहणकर्ता द्वारा  शेयर पूंजी का 46.80% अधिग्रहण, जिसमें वर्तमान प्रमोटर और प्रमोटर समूह द्वारा धारित 37.90% और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से 8.90% शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू

चरण 2 : चरण 1 में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के विनियमन 3(1) और 4 के अंतर्गत अधिग्रहणकर्ता पर सभी के लिए विस्तारित शेयर पूंजी के 26% तक अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव लाने का दायित्व निर्धारित है।

इस  प्रस्ताव की पूर्ण स्वीकृति मानते हुए अधिग्रहणकर्ता की शेयरधारिता 72.8% होगी। आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा