केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट 2024: भिलाई स्टील प्लांट के स्कूलों का CBSE में दबदबा, जानिए स्कूलवार रिजल्ट

  • अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 240 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 91.25 प्रतिशत रहा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 (All India Senior School Certificate Exam 2023-24) बारहवीं तथा दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया है। कक्षा बारहवीं की परीक्षा में, सीबीएसई से संबद्ध 2 भिलाई स्टील प्लांट-बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (Bhilai Steel Plant-BSP Senior Secondary Schools) से 561 छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में कुल 94.12 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

ये खबर भी पढ़ें : Pension News: क्या ईपीएस और ईपीएफ एक ही हैं…

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 12 तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 02 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सत्र 2023-24 के लिए स्कूलवार परिणाम इस प्रकार हैं: अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 240 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 91.25 प्रतिशत रहा।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: EPFO सदस्य जानिए PPO Number, वरना अटक जाएगी पेंशन, यह है सबसे आसान तरीका

अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 321 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनका परिणाम 96.26 प्रतिशत रहा। परीक्षा में सीबीएसई से संबद्ध 02 बीएसपी स्कूलों से 561 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 340 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 1995: EPS 95 पेंशन कैसे काम करती है, जानिए

बीएसपी स्कूलों के बारहवीं कक्षा के 14 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन छात्रों की सूची इस प्रकार है : एसएसएस-10 से अक्षत द्विवेदी, अक्षत मिश्रा, जी यशस्वी, आदिया जॉर्ज, पीयूष वर्मा, देबंजन मजूमदार, सुमित कुमार सिंह, साहिल देवांगन, रोहित कुमार, श्रेया मधु, भावना बारले तथा सौरभ सिन्हा। एसएसएस-7 से अन्नू यादव तथा सृष्टि अहीर ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सभी बैंकों के Pension Portals होंगे पेंशनभोगी पोर्टल में Integrated

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई 2024 को ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एक्ज़ाम 2023-24 (कक्षा-दसवीं) का परिणाम घोषित किया है। इस परीक्षा में दो सीबीएसई संबद्ध बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों से 536 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों में कुल 93.66 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Summer Sports Training Camp 2024 शुरू, 15 मई तक रजिस्ट्रेशन, भेजिए बच्चों को

सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 12 विद्यार्थियों तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 01 छात्र ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 से 219 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनका परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के जे भागवत ने एशियन इक्विप्ड पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, चीन में फहराया तिरंगा

अंग्रेजी माध्यम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 से 317 छात्र परीक्षा में शामिल हुए जिनका परिणाम 99.37 प्रतिशत रहा। परीक्षा में सीबीएसई से संबद्ध 02 बीएसपी स्कूलों से 536 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 231 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

ये खबर भी पढ़ें : CG बोर्ड रिजल्ट: BSP भिलाई टाउनशिप-खदान के 3 स्कूलों के बच्चों ने फहराया पताका, रिजल्ट 86.55%

बीएसपी स्कूलों के दसवीं कक्षा में 13 छात्रों ने 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं : एसएसएस-10 से वर्निका यादव, एस ज्योत्सना, आयुष कुमार यादव, शुभम चौधरी, अनामिका कुमारी, डैनिका मरियम जैकब, अरहम कोठारी, सत्यम कुम्भकार, वेदिका राव, भाविक शर्मा, हर्ष कुमार ठाकुर तथा सजल कुमार हिरवानी। एसएसएस-7 से नील भोंसले ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।

ये खबर भी पढ़ें : लकड़ी के चम्मच पर क्रिकेटरों के चेहरे उकेर विश्व रिकॉर्ड बनाया SAIL BSP के पूर्व अधिकारी पांडुरंगा राव ने