- दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है, निरस्त हुआ।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए नामांकन के बाद अब स्क्रूटरी शुरू हो गई। दुर्ग जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए। जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए।
पाटन विधानसभा क्षेत्र (Patan assembly constituency) से अजय चंद्राकर, जो आप पार्टी से हैं। 2 आवेदन होने से निरस्त किया गया। पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए। भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए, जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ।
दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए, जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा (Surendra Kumar Verma) का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ।
दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है, निरस्त हुआ। वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए, जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन निरस्त हुआ।
अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुएख् जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए। जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेस, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे- बसपा, अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है।