CG Elections 2023 Big News : स्क्रूटनी में 12 नामांकन निरस्त, कांग्रेस, भाजपा, आप का नाम

  • दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है, निरस्त हुआ।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) के लिए नामांकन के बाद अब स्क्रूटरी शुरू हो गई। दुर्ग जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान कुल 115 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किए। जिसमें कुल 12 नामांकन निरस्त हुए।

ये खबर भी पढ़ें : SBI Credit Card Fraud: KYC अपडेट करने के लिए बुलाया, बिन बताए क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भरवा रहे, मचा बवाल

पाटन विधानसभा क्षेत्र (Patan assembly constituency) से अजय चंद्राकर, जो आप पार्टी से हैं। 2 आवेदन होने से निरस्त किया गया। पाटन में कुल 19 नामांकन दाखिल हुए। भिलाई नगर में कुल 14 नामांकन दाखिल हुए, जिसमें एक हरिचंद का नामांकन खारिज हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Election 2023: 10 करोड़ कैश, 90 लाख की शराब समेत 38.35 करोड़ का सामान जब्त

दुर्ग शहर से कुल 29 नामांकन दाखिल हुए, जिसमें सुरेन्द्र कुमार वर्मा (Surendra Kumar Verma) का हस्ताक्षर व शपथ न होने तथा जसमीत सिंह के प्रस्तावक न होने से नामांकन निरस्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Senior State Basketball Competition: भिलाई स्टील प्लांट के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, महिला-पुरुष टीम में ये शामिल

दुर्ग ग्रामीण से कुल 16 नामांकन दाखिल हुए। जिसमें 1 लक्ष्मी वर्मा जो कि आम आदमी पार्टी से है, निरस्त हुआ। वैशाली नगर से कुल 21 नामांकन दाखिल हुए, जिसमें करीम अली खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा गणेश कुमार हिमांशु भारतीय जनता पार्टी कुल 2 नामांकन निरस्त हुआ।

ये खबर भी पढ़ें : पानी वाले बाबा प्रेम प्रकाश पांडेय का नारा : झूठ-लूट की दुकान, 2 नवंबर से भिलाई बचाओ अभियान

अहिवारा से कुल 16 नामांकन दाखिल हुएख् जिसमें 5 नामांकन खारिज हुए। जिसमें रिशि टंडन जनता कांग्रेस, ओनी कुमार महिलांग भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजन कुठैल कांग्रेस, संतोष कुमार बंजारे- बसपा, अमर दास नारंगे शिवसेना पार्टी के नाम शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें : BJP के लिए गले की फांस बना BMS का चुनावी वादा, एरियर, 50 ग्राम सोना और ट्रांसफर पर BSP कर्मियों को साध रहे देवेंद्र यादव