Suchnaji

CG Elections 2023: Bhilai की गलियों को नाप रहे पांडेयजी, माहौल देख बोले-भाजपा आवत हे

CG Elections 2023: Bhilai की गलियों को नाप रहे पांडेयजी, माहौल देख बोले-भाजपा आवत हे
  • लोगों ने स्वस्फू्र्त होकर उन्हें अपना समर्थन देते हुए उत्साह दिखाया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा (Bhilai Nagar Assembly) से भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय (BJP candidate Premprakash Pandey) ने टाउनशिप एवं खुर्सीपार क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा को समर्थन देने और भिलाई में विकास का कमल खिलाने का आग्रह कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मारूफ आलम बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी

AD DESCRIPTION

इस दौरान लोगों ने स्वस्फू्र्त होकर उन्हें अपना समर्थन देते हुए उत्साह दिखाया। श्री पाण्डेय ने कहा कि लोगों के उत्साह से स्पष्ट है भिलाई सहित प्रदेश में भाजपा आवत हे।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: भिलाई के वोटरों को जागरूक करने BSP OA ने खिलाई कसम

प्रेम प्रकाश पाण्डेय (Premprakash Pandey) ने बोरिया गेट, खुर्सीपार वार्ड 51 एवं छावनी क्षेत्र में जनसंपर्क किया। भेंट के दौरान उनहोंने लोगों से भिलाई में शांति और विकास के लिए भाजपा को विजयी बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भिलाई का विकास पिछले 5 वर्षों में अवरूद्ध हो गया था, जिसे आप सबको अपने निर्णय से फिर से शुरू करना है।

ये खबर भी पढ़ें : विधायक देवेंद्र यादव की विश्वास यात्रा पहुंची सेक्टर-2 व 6, भाजपा के कद्दावर कार्यकर्ता बन गए कांग्रेसी

हमारा भिलाई शिक्षाधानी की अपनी पहचान को खो चुका है, अब यह हम सबका दायित्व है कि सही निर्णय लेकर वापस इसकी खोई पहचान वापस दिलायें। श्री पाण्डेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने लोगों के उत्साह और स्वस्फूर्त समर्थन पर सबका आभार जताया।

ये खबर भी पढ़ें : CG चुनाव: BJP प्रत्याशी ललित चंद्राकर बोले-इंडस्ट्री और स्टार्ट-अप से चमकाएंगे दुर्ग ग्रामीण, BSP पर भी फोकस

सेक्टर -1 एवं गौतम नगर में करेंगे जनसंपर्क

भिलाई बचाओ, कमल खिलाओ अभियान के तहत सोमवार को भाजपा प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पाण्डेय का प्रातः सेक्टर-1 ए मार्केट तथा दोपहर 2 बजे विवेकानंद आश्रम गौतम नगर में जनसंपर्क करने का प्लान है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Elections 2023: कांग्रेस की आई सरकार तो 475 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, विधायक देवेंद्र घर-घर पहुंचा रहे संदेश