Suchnaji

इंटक कूदा चुनावी मैदान में, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांग रहे वोट

इंटक कूदा चुनावी मैदान में, कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांग रहे वोट

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में श्रमिक हित में कार्य किए गए हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के कार्यकारिणी की बैठक जोरातराई के कार्यालय में हुई, जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों की समस्या पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय इंटक के निर्देश पर वर्तमान में हो रहे विधानसभा चुनाव में दुर्ग जिला में कांग्रेस के उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया गया।

AD DESCRIPTION

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में श्रमिक हित में कार्य किए गए हैं। राजमाता कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, नव निहाल छात्रवृत्ति योजना ,दुर्घटना सहायता योजना, मुख्यमंत्री साइकिल सहायता योजना, विश्वकर्मा दुर्घटना मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि योजना जैसे अनेक श्रमिक हित में कार्य हुए हैं।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ठेका श्रमिकों को दीपावली पूर्व बोनस दे बीएसपी

बीएसपी में कार्य करने वाले सभी ठेका श्रमिकों के लिए प्रबंधन ने बोनस का सर्कुलर निकाल दिया है। लेकिन अभी तक अधिकांश ठेका श्रमिकों को बोनस वितरण नहीं किया गया है, जिससे ठेका श्रमिकों में आक्रोश है। प्रबंध सुनिश्चित करें सभी ठेका श्रमिकों को दीपावली पूर्व बोनस वितरण नियमानुसार किया जाए।

दो साल का ठेका होने के पश्चात भी दो-दो माह के लिए बन रहा गेट पास

बैठक में अन्य विभाग के श्रमिकों ने बताया कि उनका ठेका दो साल के लिए हुआ है, उसके पश्चात भी ठेकेदार द्वारा दो-दो माह के लिए गेट पास बनाया जा रहा है, जिससे बार-बार दस्तावेज एवं फोटो देना पड़ता है। और कई बार दो-चार श्रमिकों का गेट पास ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जाता। इसलिए दो साल के ठेके में दो साल के लिए गेट पास बनना चाहिए। सभी गेट पास पर दो गेट से आने जाने की सुविधा दी जानी चाहिए।

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि यूनियन के प्रयास से लगातार श्रमिकों की समस्या में सुधार हो रहा है। वेतन संबंधी सुधार और सुविधाओं के लिए यूनियन निरंतर प्रयास कर रही है, जिसका परिणाम है कि स्टील ठेका श्रमिक यूनियन की सदस्य संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

यूनियन के प्रति श्रमिकों का विश्वास बढ़ा है। दुर्ग जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा भिलाई नगर, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग, वैशाली नगर एवं अहिवारा विधानसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार को विजय दिलाने एवं प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में मनोहर लाल, दीनानाथ सिंह, सुरेश कुमार, आर दिनेश, गुलाब दास, गुरुदेव साहू, डीपी खरे, रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर, जयराम ध्रुव, गणेश ठाकुर, इंद्रमणि, कान्हा, जयकुमार एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।