CGM सुब्रत प्रहराज, आरके पात्रा संग 58 कर्मचारी-अधिकारी Rourkela Steel Plant से रिटायर्ड

CGM Subrata Praharaj, RK Patra along with 58 employees and officers retired from Rourkela Steel Plant
  • आरएसपी द्वारा सेवानिवृत्ति पर कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई।
  • सेवानिवृत्त अधिकारियों की जीवन यात्रा और पेशेवर करियर पर लघु वीडियो दिखाए गए।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL – Rourkela Steel plant) में जुलाई 2025 में कंपनी की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कार्यपालकों और कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। अधिकारियों और कर्मचारियों की सेवाओं को याद किया गया। 2 सीजीएम, 1 जीएम के अलावा 49 कर्मचारी-अधिकारी रिटायर हो गए इसी तरह माइंस से भी 6 कार्मिक सेवानिवृत्त हुए। इस तरह कुल 58 कर्मचारी-अधिकारी आरएसपी की सेवा से विदाई हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

विदाई समारोह में, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा ने मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ सुब्रत प्रहराज को सेवा प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किए। मुख्य महाप्रबंधक (गुणवत्ता) आरके पात्रा को भी उनकी अनुपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्य), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (एमएम) एम.पी. सिंह, कार्यपालक निदेशक (खान) सुदीप पालचौधरी, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), कई मुख्य महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधकों के अमूल्य योगदान पर विचार किया और उनके जीवन के अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएँ दीं। बदले में, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों ने शीर्ष प्रबंधन, उनके सहयोगियों और सहकर्मियों के प्रति उनके अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों की जीवन यात्रा और पेशेवर करियर पर लघु वीडियो दिखाए गए। समारोह का समन्वयन एस बडपंडा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ओडी) और सिम्पी पटेल, उप प्रबंधक (मानव संसाधन) ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) कार्यालय में, बिस्वरंजन पलाई ने समारोह की अध्यक्षता की और बालुकेश्वर नायक, महाप्रबंधक (सीसीडी) को सेवा प्रमाणपत्र और प्रतीक उपहार सौंपा। समारोह में कई मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों की जीवन यात्रा और पेशेवर करियर पर लघु वीडियो दिखाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस रंजन रथ थे और उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपहार और सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किए। महाप्रबंधक एमएम (स्टोर) आशीष रंजन मुख्य अतिथि थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन-ईआर एंड सी) शीबा प्रसाद माझी ने स्वागत किया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया। सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ईआर एंड सी) ज्योति ओरेया और श्रम निरीक्षक कमला कांत परिदा ने प्रमाण पत्र वितरण गतिविधि का समन्वय किया। कार्यक्रम का समन्वयन मानव संसाधन-ईआर एंड सी टीम द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

ओडिशा खान समूह में, मुख्य महाप्रबंधक (बीओएम) एम श्रीनिवासु ने माउंट क्लब में आयोजित एक विदाई समारोह में बोलानी अयस्क खदान के 6 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपहार और सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह में महाप्रबंधक मानव संसाधन-बीओएम श्री केविन घोष और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों के 40 मुद्दे पेंडिंग, NJCS मीटिंग 18 महीने से नहीं, नेता मौन, प्रबंधन की मौज, कोर्ट में बीएकेएस

संगठन को दशकों की सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को विदाई देने के लिए विभिन्न विभागों में विभागीय विदाई समारोह भी आयोजित किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: सड़क हादसे में बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी को लगी चोट