- इंटक यूनियन के प्रयास एवं एचआरडीसी प्रबंधन द्वारा कुछ तकनीकी जटिलताओं को दूर करते हुए दिए सभी ट्रेनीज को गिफ्ट दिया जा रहा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक के प्रयास से 124 ट्रेनीज को नॉन फाइनेंशियल अवार्ड के तहत एचआरडीसी प्रबंधन द्वारा सूटकेस दिया गया। सभी ट्रेनीज ने इंटक यूनियन का आभार व्यक्त किया।
इंटक महासचिव एवं एनजेसीएस मेंबर वंश बहादुर सिंह ने बताया कि इंटक यूनियन ने 9 मई 2025 को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के नाम से ज्ञापन सौंप कर एचआरडीसी में 30 जनवरी 2024 से 31 मार्च 2024 तक ट्रेनीज रहे कर्मचारियों को नान फाइनेंशियल अवार्ड नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इन्हें जल्द से जल्द नान फाइनेंशियल अवार्ड देने की मांग की थी।
इसी मुद्दे पर इंटक प्रतिनिधिमंडल ने 11 जुलाई 2025 को एचआरडीसी के महाप्रबंधक प्रभारी संजीव श्रीवास्तव से मुलाकात कर जल्द से जल्द इन्हें नान फाइनेंशियल अवार्ड देने की मांग रखी थी।
इस दौरान महाप्रबंधक प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जनवरी 2024 से मार्च 2024 के बीच लगभग 145 ट्रेनीज एचआरडीसी में पोस्टेड थे,लेकिन बाद में कई ट्रेनीज नौकरी छोड़कर चले गए।
वर्तमान में 124 ट्रेनीज संयंत्र में कार्यरत हैं। इन 124 ट्रेनीज के नान फाइनेंशियल अवार्ड के लिए फंड जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यह फंड एचआरडीसी को मिल जाएगा। उन्होंने इंटक प्रतिनिधिमंडल को आस्वस्त करते हुए कहा था कि अगस्त में नान फाइनेंशियल अवार्ड देने का पूरा प्रयास करेंगे।
एचआआरडीसी प्रबंधन की मंशा है कि इस राशि के तहत कोई अच्छा गिफ्ट दिया जाए। गिफ्ट आने में थोड़ा विलंब हुआ। इसीलिए इसे 15 सितंबर से दिया जा रहा है।
इंटक यूनियन के प्रयास एवं एचआरडीसी प्रबंधन द्वारा कुछ तकनीकी जटिलताओं को दूर करते हुए दिए जा रहे इस गिफ्ट से सभी ट्रेनीज अत्यंत प्रसन्न है। उन्होंने इंटक की यूनियन व एचआरडीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant हादसे में मजदूर की मौत पर सस्पेंड दोनों GM बहाल, काम पर लौटे