Crime News: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर तैनात RPF की महिला आरक्षक ने दे दी जान, दुपट्‌टे को बनाया फंदा

Crime News: A female RPF constable posted at Durg railway station committed suicide…
करीब डेढ़ माह से बीमार महिला आरक्षक छुट्टी पर चल रही थीं। दीपक नगर दुर्ग में किराए के मकान में अकेले ही रहती थीं।
  • मौत का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।
  • बिलासपुर की रहने वाली रमा ध्रूव दुर्ग आरपीएफ में आरक्षक के पद पर कार्यरत थीं।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) पर तैनात आरपीएफ की महिला आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है। करीब डेढ़ माह से बीमार महिला आरक्षक छुट्टी पर चल रही थीं। सायटिका की बीमारी थी। आत्महत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया करा रही है। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: राष्ट्रीय हड़ताल 20 मई के बजाय अब 9 जुलाई को, भारत-पाक तनाव से बदली तारीख

बिलासपुर के पाली की रहने वाली 26 वर्षीय रमा ध्रूव दुर्ग आरपीएफ में आरक्षक के पद पर कार्यरत थीं। दीपक नगर दुर्ग में किराए के मकान में अकेले ही रहती थीं। अविवाहित आरक्षक को उनके नजदीकी लोगों ने शुक्रवार को फोन किया।
फोन रिसीव नहीं होने पर कुछ लोग घर आए तो मंजर देखकर हैरान हो गए। दुपट्‌टे को फंदा बनाकर अपनी जान दे दी थी। तत्काल आरपीएफ के अधिकारियों को खबर दी गई। लाश देख आरपीएफ के जवानों ने पुलिस को सूचित किया। मौत का कारण अब तक पता नहीं चल सका है।

ये खबर भी पढ़ें: 49 साल में पहली बार पटरी से उतरा बीएसपी का समर कैंप, 1 माह के बजाय अब 20 दिन का, उद्घाटन समारोह तक नहीं