Suchnaji

Dantewada Naxalite Attack: शहीद DRG जवानों का शव घर के लिए रवाना, सीएम भूपेश बघेल ने दिया कंधा, जानिए शहीदों के नाम

Dantewada Naxalite Attack: शहीद DRG जवानों का शव घर के लिए रवाना, सीएम भूपेश बघेल ने दिया कंधा, जानिए शहीदों के नाम
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों की अर्थी को कंधा दिया।

सूचनाजी न्यूज, दंतेवाड़ा। छत्तीगसढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada Naxalite Attack) में शहीद 10 डीआरजी जवानों और एक ड्राइवर को आखिरी सलामी देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गुरुवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। अरनपुर क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को नमन करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   Dantewada Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, ड्राइवर संग 11 DRG जवान शहीद, राज्यपाल-सीएम ने दी श्रद्धांजलि

26 अप्रैल की नक्सल हिंसा की इस घटना में डीआरजी (DRG) के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हुए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना प्रकट की और ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों की अर्थी को कंधा दिया।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित उपस्थित सांसद, विधायक, पूर्व विधायक तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी शहीद District Reserve Guard के जवानों की अर्थी को कंधा दिया। शहीद जवानों के पार्थिव शरीरों को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें:    नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवाओं और नक्सलियों का साथ छोड़ने वालों का केंद्र है DRG, छत्तीसगढ़ में थर्राते हैं नक्सली

इस अवसर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, बस्तर सांसद दीपक बैज, सांसद फूलोदेवी नेताम, बीजापुर विधायक विक्रम मडांवी, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल विवेकानंद सिन्हा, बस्तर कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., कलेक्टर विनीत नन्दनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: BSP एक्सीडेंट पर बड़ा एक्शन, Confined Space में कैपिटल रिपेयर समेत सभी कार्यों पर बैन, ED Works पर लटकी तलवार, नोटिस और कोर्ट तक की नौबत

जानिए शहीद जवानों के नाम

शहीद जवानों में जोगा सोढ़ी पोलमपल्ली सुकमा, मुन्ना कड़ती तुमनार दंतेवाड़ा, संतोष तामो भांसी दंतेवाड़ा, दुलगो मंडावी कटेकल्याण दंतेवाड़ा,लखमू राम मड़कामी भैरमगढ़ बीजापुर, जोगा कवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, हरिराम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जयराम पोडियाम कटेकल्याण दंतेवाड़ा, जगदीश कुमार कोवासी कटेकल्याण दंतेवाड़ा, राजू राम करटम कटेकल्याण दंतेवाड़ा और वाहन चालक धनीराम यादव गीदम दंतेवाड़ा है।

ये खबर भी पढ़ें:   Bokaro Steel Plant में हादसा, मजदूर खून से लथपथ, अंगुली काटने की नौबत, BGH के बजाय प्राइवेट अस्पताल ले गया ठेकेदार