- दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 27 नवंबर 2024 तक भारत मंडपम में पिलर नंबर 10 के पास इंडिया पोस्ट पैवेलियन हॉल नंबर 3 में भी डीएलसी सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। दिल्ली डाक सर्किल द्वारा तीसरा डिजिटल जीवन प्रमाणन पत्र (डीएलसी) (Digital Life Certificate) अभियान चलाया जा रहा है। महिला एवं पुरुष डाकिये और ग्रामीण डाक सेवक लाभार्थियों/पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए घर-घर जाकर और शिविर के जरिये लोगों तक इसका लाभ पहुंचा रहे हैं।
डीएलसी के लिए घर पर ही सेवा प्राप्त करने के लिए लाभार्थी अपना अनुरोध निम्नलिखित https://ccc.cept.gov.in/ServiceRequest/request.aspx पर भेज सकते हैं। 01 नवंबर 2024 को आरंभ हुआ यह अभियान 30 नवंबर, 2024 तक चलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क
इस अभियान के अंतर्गत वसंत कुंज, जनकपुरी और चाणक्यपुरी डाकघरों ने केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों/पेंशनभोगियों के लिए शिविर लगाए हैं। प्रात: सैर करने वालों और वरिष्ठ नागरिकों की जागरूकता के लिए लक्ष्मीबाई नगर संजय झील के पास सुबह प्रभात फेरी आयोजित की गई और न्यू मोती बाग क्लब में एक शिविर लगाया गया।
ये खबर भी पढ़ें: अगर ये मांग होती रही तो कइयों को न्यूनतम पेंशन 1000 भी नहीं मिल सकती
जीवन प्रमाणन पत्र के लिए जीएसटी सहित 70 रुपये का शुल्क लिया जा रहा है। अब तक 4000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को डीएलसी जारी किए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 उच्च पेंशन पर मद्रास हाईकोर्ट का फैसला, पढ़िए डिटेल
दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 27 नवंबर 2024 तक भारत मंडपम में पिलर नंबर 10 के पास इंडिया पोस्ट पैवेलियन हॉल नंबर 3 में भी डीएलसी सेवा प्राप्त कर सकते हैं। डीएलसी के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हैं:-
i. खाता संख्या
ii. पीपीओ संख्या
iii. आधार कार्ड नंबर
iv. आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर